डीएनए हिंदी: बुधवार को पर्थ में बीग बैश लीग (Big Bash League) 2022-23 की टेबल टॉपर (BBL 12 Points Table) पर्थ स्कोचर्क (Perth Scorchers) का मुकाबला सिडनी थंडर्स (Sydney Thunders) से होगा. दोनों टीमों ने इस सीजन धमाकेदार प्रदर्शन किया है और तालिका में शीर्ष दो पर बनी हुई हैं. पर्थ की टीम जहां पहले स्थान पर है तो थंडर्स की टीम दूसरे स्थान पर है. पर्थ स्कोचर्स ने 6 मुकाबलों में 5 जीत दर्ज की है और सिर्फ एक गंवाया है तो सिडनी थंडर्स ने 7 मुकाबले खेले हैं और 4 जीत के साथ 8 अंक हासिल कर चुकी है.
Shubman Gill ने मैच से पहले क्यों किया Hardik Pandya को हग? दिल खुश कर देने वाली तस्वीर में जवाब
पर्थ स्कोचर्स के लिए फाफ डु प्लेसिस ने अबतक जमकर रन बरसाएं हैं तो कैमरन बैनक्राफ्ट, जोश इंग्लिस और एश्टन टर्नर ने भी अपने बल्ले की ताकत दिखाई है. गेंदबाजी में बेन कटिंग और डेनियल सैम्स जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं तो जेय रिचर्डसन, एंड्रयू टाय और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने घातक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान किया है. दूसरी ओर एलेक्स हेल्स डेनियल सैम्स और बेन कटिंग जैसे स्टार खिलाड़ी हैं जो दूसरे स्थान को बरकरार रखने के लिए मैदान पर उतरेंगे.
सिडनी थंडर की पूरी टीम: मैथ्यू जिलक्स (विकेटकीपर), एलेक्स हेल्स, राइली रूसो, ओलिवर डेविस, डैनियल सैम्स, एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (कप्तान), ब्रेंडन डॉगगेट, उस्मान कादिर, जोएल डेविस, टोबी ग्रे, बैक्सटर होल्ट, सैम व्हिटमैन और रॉस पावसन.
पर्थ स्कॉचर्स की पूरी टीम: फाफ डु प्लेसिस, एडम लिथ, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), आरोन हार्डी, मैथ्यू केली, जेय रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कूपर कोनोली, पीटर हेट्ज़ोग्लू, स्टीफन एस्किनाजी और हामिश मैकेंजी.
सिडनी में मुनरो और बिलिंग्स मचाएंगे गदर, जानें भारत में कब, कहां और कैसे देखें लाइव
भारत में कहां देखें Big Bash League 2022-23
भारतीय क्रिकेट फैंस बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23 PRS vs SYT) के संस्करण को लाइव देख सकते हैं. बुधवार पर्थ स्कोचर्स और सिडनी थंडर्स के बीच मुकाबले (PRS vs SYT) को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
कब से शुरू होगा Perth Scorchers vs Sydney Thunders का मुकाबला
4 जनवरी को पर्थ स्कोचर्स और सिडनी थंडर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार दोपहर 3.45 बजे से ये मैच शुरू होगा, जबकि ऑस्ट्रेलियन में मौजूद क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को शाम 6.15 बजे से लाइव देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हेल्स मचाएंगे हाहाकार या एंड्रयू टाय बरपाएंगे कहर, जानें भारत में कहां देखें लाइव