डीएनए हिंदी: शनिवार को बिग बैश लीग 20222-23 (Big Bash League 2022-23) की पहली फाइनलिस्ट (Big Bash League Final) टीम तय हो जाएगी. पर्थ में पर्थ स्कोर्चस (Perth Scorchers) और सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जगह बनाएगी जबक हारने वाली टीम चैलेंजर्स मुकाबला खेलना होगा. दोनों टीमें स्टार और दिग्गज खिलाड़ियों से भरी हुई हैं. पर्थ में फाफ डु प्लेसिस, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जोश इंग्लिस, एश्टन टर्नर, जेय रिचर्डसन, एंड्रयू टाय और जेसन बेहरेनडॉर्फ जैसे खिलाड़ी हैं तो सिडनी सिक्सर्स में कर्टिस पैटरसन, जोश फिलिप, जेम्स वाइंल, मोइसेस हेनरिक्स, जॉर्डन सिल्क और डैनियल क्रिश्चियन जैसे स्टार हैं. 

‘मैं खाना खा लेता तो बाबर आजम को रहना पड़ता भूखा’ पिता ने बताई गरीबी की दास्तान, देखें वीडियो

सिडनी सिक्सर्स की पूरी टीम: कर्टिस पैटरसन, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेम्स वाइंल, मोइसेस हेनरिक्स (कप्तान), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिस्टियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन द्वारशुइस, जैक्सन बर्ड, टॉड मर्फी, स्टीव ओ'केफे, इजहारुलहक नवीद, नवीन-उल-हक , जैक एडवर्ड्स और डैनियल ह्यूजेस.

पर्थ स्कॉचर्स की पूरी टीम: फाफ डु प्लेसिस, एडम लिथ, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), आरोन हार्डी, मैथ्यू केली, जेय रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, कूपर कोनोली, पीटर हेट्ज़ोग्लू, स्टीफन एस्किनाजी और हामिश मैकेंजी.

भारत में कहां देखें Big Bash League 2022-23  

भारतीय क्रिकेट फैंस बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23) के क्वालीफायर को लाइव देख सकते हैं. शनिवार को पर्थ स्कोचर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबले (PRS vs SYS) को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. 

कब से शुरू होगा Perth Scorchers vs Sydney Sixers का मुकाबला

28 जनवरी को पर्थ स्कोचर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से ये मैच शुरू होगा, जबकि ऑस्ट्रेलियन में मौजूद क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को शाम 4.15 बजे से लाइव देख सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
big-bash-league-live-streaming-perth scorchers-vs-sydney-sixers-when-where-watch-india-bbl-12
Short Title
स्कोर्चर्स और सिक्सर्स में से किसी एक को मिलेगी सीधे फाइनल की टिकट, जानें भारत म
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
big-bash-league-live-streaming-perth scorchers-vs-sydney-sixers-when-where-watch-india-bbl-12
Caption

big-bash-league-live-streaming-perth scorchers-vs-sydney-sixers-when-where-watch-india-bbl-12

Date updated
Date published
Home Title

स्कोर्चर्स और सिक्सर्स में से किसी एक को मिलेगी फाइनल की टिकट, जानें कब और कैसे देखें लाइव