डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) में प्लेऑफ्स की रेस शुरू हो चूकी है. इसी रेस में सोमवार को एक बड़ा मुकाबला होने जा रहा है जहां होबार्ट हरिकेन्स (Hobart Hurricanes) और मेलबर्न स्टार्स की टीमें आमने-सामने होंगी. होबार्ट हरिकेन्स की टीम में जहां डार्सी शॉर्ट (Darcy Short), टिम डेविड (Tim David), आसिफ अली (Asif Ali) और शादाब खान (Shadab Khan) जैसे स्टार्स हैं तो मेलबर्न स्टार्स की टीम में मार्कस स्टोयनिस, एडम जैम्पा और नाथन कूल्टर-नाइल जैसे खिलाड़ियों की भरमार है.
Ronaldo और उनकी गर्लफ्रेंड के लिए सऊदी अरब ने भी खुद को बदला, करेगा अपने कठोर नियम में बदलाव
होबार्ट हेरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स की टीमें फिलहाल टॉप 4 से बाहर हैं और दोनों टीमें प्लेऑफ की रेस में शामिल होने के लिए बेकरार हैं. मेलबर्न स्टार्स ने अभी तक सिर्फ दो मैच जीते हैं और उनके 6 मैच बचे हैं तो हरिकेन्स ने 8 में से तीन मैच जीते हैं. 14-14 मुकाबलों के बाद जो भी टीमें शीर्ष चार में शामिल होंगी उन्हें प्लेऑफ्स में जगह मिलेगी.
मेलबर्न स्टार्स की पूरी टीम
जो क्लार्क (विकेटकीपर), थॉमस रोजर्स, ब्यू वेबस्टर, मार्कस स्टोइनिस, हिल्टन कार्टराइट, निक लार्किन, कैंपबेल कैलावे, नाथन कूल्टर-नाइल, ल्यूक वुड, ट्रेंट बाउल्ट, एडम जैम्पा (कप्तान), ब्रॉडी काउच, लियाम हैचर , क्लिंट हिंकलिफ, टॉम ओ कॉनेल और जेम्स सीमोर.
होबार्ट हरिकेन्स की पूरी टीम
डार्सी शॉर्ट, कालेब ज्वेल, शादाब खान, मैथ्यू वेड (कप्तान और विकेटकीपर), टिम डेविड, आसिफ अली, जेम्स नीशम, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, पैट्रिक डूली, रिले मेरेडिथ, मिशेल ओवेन और क्रिस ट्रीमैन.
भारत में कहां देखें Big Bash League 2022-23
भारतीय क्रिकेट फैंस बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23 HBH vs MLS) के संस्करण को लाइव देख सकते हैं. सोमवार को होबार्ट में मेलबर्न स्टार्स की टीम होबार्ट करिकेन्स से लोहा लेगी. इस मुकाबले (HBH vs MLS) को भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क्स पर देख सकते हैं. इसके अलावा सोनी लिव ऐप पर इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी.
कब से शुरू होगा Hobart Hurricanes vs Melbourne Stars का मुकाबला
9 जनवरी को होबार्ट में मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेन्स की टीमें आमने-सामने होंगी. भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से ये मैच शुरू होगा, जबकि ऑस्ट्रेलियन में मौजूद क्रिकेट फैंस इस मुकाबले को शाम 7.15 बजे से लाइव देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
मैथ्यू वेड का गरजेगा बल्ला या जैम्पा की फिरकी करेगी कमाल, जानें कहां देखें लाइव