डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग 2022-23 (Big Bash League 2022-23) के चैंपियन (BBL 12 Champion) का इंतजार आज खत्म होने वाला है. पर्थ के स्टेडियम (Perth Stadium) में आज पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) खिलाब के लिए ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) का सामना करेगी. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा. जबकि ऑस्ट्रेलियन फैंस इसे शाम 4.15 बजे से देख सकते हैं. इस मुकाबले में पिच का सबसे अहम रोल होने वाला है और मेजबान होने के बाद पर्थ की शानदार फॉर्म उन्हें मजबूत दावेदार बनाती है लेकिन दूसरी ओर ब्रिसबेन हीट ने तीन नॉकआउट्स मैच जीतकर फाइनल (Big Bash League Final) में जगह बनाई है और अब खिताब के लिए तैयार है.
पर्थ की पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाजों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. यहां बल्लबाजों के साथ गेंदबाजों को भी फायदा होता है. ऐसे में जिस टीम के पास दोनों विभाग में अच्छे खिलाड़ी होंगे और आज अपना बेस्ट प्रदर्शन करेंगे, उनका जीतना लगभग तय है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 137 रन है तो दूसरी पारी में 135 के स्कोर तक बनाया जा सकता है. हालांकि इस पिच पर 150 के आसपास का स्कोर डिफेंड किया जा सकता है.
पर्थ स्कॉर्चर्स की पूरी टीम
स्टीफन एस्किनाजी, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, एरोन हार्डी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, कूपर कोनोली, एंड्रयू टाय, डेविड पायने, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हेट्जोग्लू, मैथ्यू केली, क्रिस सबबर्ग और चार्ल्स स्टोबो
ब्रिसबेन हीट की पूरी टीम
सैम हेजलेट, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम हैं, जिमी पीरसन (कप्तान), मैक्स ब्रायंट, माइकल नेसर, जेम्स बाजले, जेवियर बार्टलेट, स्पेंसर जॉनसन, मैथ्यू कुह्नमैन, विल प्रेस्टविज, मार्क स्टेकेटी, रॉस व्हाइटली और जैक विल्डरमुट.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

big bash league final pitch report perth scorchers vs brisbane heat perth stadium pitch-analysis prs vs brh
जो समझेगा पिच का मिजाज, वही जीतेगा पर्थ, कुछ ही देर में शुरू होगा बिग बैश लीग का फाइनल