डीएनए हिंदी: बस कुछ ही देर का इंतजार और बिग बैश लीग 2022-23 के सीजन (Big Bash League Season 12) के चैंपियन (BBL Champion) का फैसला हो जाएगा. पर्थ के ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम में पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) और ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) की टीमें आमने सामने हैं. आपको बता दें कि आखिरी बार फाइनल (BBL Final) में दोनों टीमें 10 साल पहले आमने-सामने हुई थीं और ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कॉर्चर्स (Brisbane Heat vs Perth Scorchers) को हराकर खिताब अपने नाम कर ली थी. उसके बाद ब्रिसबेन की टीम कभी फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स ने उसके बाद लगातार दो खिताब जीते और डिफेंडिंग चैंपियन भी है. ऐसे में पर्थ के पास फाइनल में मिली 10 साल पहले की हार का बदला लेने का मौका है तो ब्रिसबेन हीट के पास इतिहास दोहराने का मौका है.
IND vs AUS Test: Border Gavaskar Trophy का जानें इतिहास और कितनी ट्रॉफी रही भारत के नाम
आपको बता दें कि पहली बार साल 2011-12 में बिग बैश लीग का आयोजन हुआ था और सिडनी सिक्सर्स ने पर्थ स्कॉर्चस को हराकर खिताब जीता था. अगले सीजन ब्रिसबेन हीट ने पर्थ स्कॉर्चर्स को ही हराकर अपना एकमात्र खिताब जीता. सीजन 3 में पर्थ स्कॉर्चर्स ने होबार्ट हरिकेन्स को मात दी और पहला खिताब जीता. सीजन 4 में भी पर्थ स्कॉर्चर्स का दबदबा बरकरार रहा और फाइनल में सिडनी सिक्सर्स को हराकर खिताब डिफेंड किया. सीजन 5 में सिडनी थंडर्स ने मेलबर्न स्टार्स को हराकर दूसरा खिताब जीता. सीजन 6 में पर्थ ने फिर से सिडनी को मात दी और अपना तीसरा खिताब अपने नाम किया.
पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीते हैं 4 खिताब
सीजन 7 में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हरिकेन्स, सीजन 8 में मेलबर्न रेनेगेड्स ने मेलबर्न स्टार्स, सीजन 9 में सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न स्टार्स, सीजन 10 में भी सिडनी ने पर्थ स्कॉर्चर्स को हराकर खिताब जीता. आखिरी सीजन में पर्थ ने सिडनी सिक्सर्स को फिर से मात दी और चौथी बार खिताब अपने नाम किया. पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स की टीम बिग बैश लीग की सबसे सफल टीमों में से एक हैं. सिडनी सिक्सर्स ने तीन बार खिताब जीता है तो पर्थ स्कॉर्चर्स ने 4 बार खिताब अपने नाम किया है. हॉबार्ट हरिकेन्स और मेलबर्न स्टार्स ने कभी खिताब नहीं जीता है तो ब्रिसबेन हीट, सिडनी थंडर, मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एक एक बार खिताब जीता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
स्कॉर्चर्स के सामने है ब्रिसबेन हीट, जानें किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा BBL के खिताब