डीएनए हिंदी: अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और फिट हो चुके मोहसिन खान की धारदार गेंदबाजी और नितीश राणा के आक्रामक अर्धशतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने गुजरात को छह विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 127 रन ही बना सकी. उत्तर प्रदेश ने इसके जवाब में राणा की 49 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी की बदौलत आठ गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. एक साल से अधिक समय भारतीय राष्ट्रीय टीम से बाहर भुवनेश्वर ने सीम और स्विंग गेंदबाजी का अच्छा नजारा पेश करते हुए चार ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ कहर बरपाने के बाद मोहम्मद शमी ने अमित शाह को क्यों कहा शुक्रिया? जानें क्या है पूरा मामला
भुवनेश्वर ने भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी गेंदबाजी में न वो धार नजर आ रही थी न ही स्विंग. जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्डकप 2023 जैसे बड़े इवेंट से भी बाहर कर दिया गया. टीम में भूवी हमेशा की ब्रेक थ्रू दिलाने के लिए जाने जाते रहे हैं लेकिन खराब फॉर्म ने उनसे ये काबिलियत भी छीन ली. एशिया कप 2022 टी20 टूर्नामेंट में भूवी कई मुकाबलों में काफी महंगे साबित हुए और कई बार बिना विकेट लिए भी वापस गए. अब भूवी अपने पूराने रंग में लौट आए हैं और उम्मीद की जा सकती है कि वह अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में जगह बना लेंगे.
नितीश राणा ने खेली शानदार पारी
अगर बात इस मुकाबले की करें तो गुजरात की ओर से सौरव चौहान ने 21 गेंद में 32 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए हाई स्कोरर भी रहे. लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश की शुरुआत भी खराब रही और टीम ने चौथे ओवर में 22 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए. राणा ने इसके बाद समीर रिज्वी के साथ 12.1 ओवर में 81 रन जोड़कर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया. राणा ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे. ध्रुव जुरेल ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला पर चौका और छक्का जड़कर उत्तर प्रदेश को जीत दिलाई.
रियान पराग ने जड़ा लगातार 7वां अर्धशतक
एक अन्य मैच में रियान पराग के लगातार सातवें अर्धशतक से असम ने बंगाल को आठ विकेट से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. पराग ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए दो विकेट चटाए. पराग ने गेंदबाजी के दौरान 23 रन देकर दो विकेट हासिल किए और आकाश सेनगुप्ता ने 29 रन पर दो विकेट लिए. दोनों की उम्दा गेंदबाजी के सामने बंगाल की टीम आठ विकेट पर 138 रन ही बना सकी. बंगाल के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. करण लाल 24 रन के साथ शीर्ष स्कोर रहे जबकि अभिषेक पोरेल ने 23 रन का योगदान दिया. असम ने इसके जवाब में पराग के 31 गेंद में नाबाद 50 रन की बदौलत 2.1 ओवर शेष रहते दो विकेट पर 142 रन बनाकर जीत दर्ज की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
भुवनेश्वर कुमार ने फिर दिखाई पुरानी धार, यूपी को क्वार्टरफाइनल में पहुंचाया