डीएनए हिंदी: इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जब सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करने आए, तो ये नजारा देख सभी चौंक गए. सभी को उम्मीद थी कि रोहित के साथ ऋषभ पंत ओपनिंग करने आएंगे. लेकिन हुआ इसका एकदम उलट और यही वजह है जिसके बाद से सूर्य कुमार यादव को लेकर चारों तरफ चर्चा होनी शुरू हो गई. क्रिकेट एक्सपर्ट्स उनसे ओपनिंग कराने को लेकर सवाल करने लगे.

ऐसा ही सवाल टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से भी पूछा गया और उन्होंने जो जवाब दिया उसे सुनकर सभी सन्न रहें. भुवि ने कोच और कप्तान के इस फैसले को लेकर कहा, 'मुझे सच में कुछ नहीं पता. इतना पता है कि जरूर कुछ थॉट प्रोसेस रहा होगा. ये ऐसे ही लिया गया फैसला नहीं था. कोच और कप्तान ने ये फैसला तभी लिया है जब उन्हें कुछ आउटपुट की उम्मीद होगी.' देखें क्या बोले भुवी

टीम में हो रहे बड़े एक्सपेरिमेंट

बता दें कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपने टॉप ऑर्डर को लेकर काफी एक्सपेरिमेंट कर रही है. पिछले कुछ टी20 मैचों में ये बदलाव देखने को भी मिले हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी20 की होम सीरीज में ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ ने ओपनिंग की थी. इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दो टी20 मुकाबलों में ईशान किशन और दीपक हुड्डा ने एक मैच में और दूसरे में ईशान किशन और संजू सैमसन ने ओपन किया था.

ये भी पढ़ें: 'इंसान के बच्चे बन जाओ तो बेहतर है', इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उतारी अपनी ही टीम की इज्जत, पढ़ें क्या है माजरा

लगातार हो रहे बदलाव को देखते हुए अब ये कह पाना मुश्किल हो गया है कि आखिर रोहित वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अपने साथ किसे ओपन कराएंगे. क्या वो सूर्या को मौका देंगे या फिर पंत या ईशान किशन के साथ मैदान पर उतरेंगे. अभी की कंडीशंस को देखते हुए कुछ भी कह पाना मुश्किल हो चला है. इंडिया बनाम वेस्टइंडीज दूसरा टी20 मैच रात 8 बजे से डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Bhuvneshwar Kumar comment on Surya Kumar Yadav opening with Rohit Sharma in Ind vs WI T20I match
Short Title
Bhuvneshwar Kumar ने दिया Surya को लेकर ऐसा जवाब, सुनने वाले बस सन्न रह गए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bhuvneshwar Kumar
Caption

भुवनेश्वर कुमार

Date updated
Date published
Home Title

Bhuvneshwar Kumar ने दिया Surya को लेकर ऐसा जवाब, सुनने वाले बस सन्न रह गए