बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) के लिए पांच भारतीय खिलाड़ियों का ग्रुप ऑस्ट्रेलिया रवाना हो चुका है. इस ग्रुप में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर और आकाशदीप शामिल हैं. वहीं टीम के बाकी सदस्य आज (सोमवार) उड़ान भरेंगे. ऑस्ट्रेलिया निकलने से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुछ कड़े सवालों के जवाब दिए.
गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म से लेकर पहले टेस्ट में कप्तान के नहीं होने से जुड़े सवालों पर अपनी बेबाक राय रखी. इस दौरान गंभीर ने ये भी बताया कि पहले टेस्ट में रोहित की अनुपस्थिति में यशस्वी जायसवाल के साथ कौन ओपनिंग करेगा. गंभीर ने ओपनिंग के विकल्प के रूप में केएल राहुल और अभिन्यु ईश्वरन का नाम जरूर लिया, लेकिन इशारों ही इशारों में उन्होंने बता दिया कि पर्थ में राहुल ही पारी का आगाज करेंगे.
कोच गंभीर ने कहा, "केएल राहुल टॉप ऑर्डर में बैटिंग बैटिंग कर सकते हैं, वह नंबर 3 पर बैटिंग कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर भी बैटिंग कर सकते हैं. आपको यह सब करने के लिए काफी टैलेंट की जरूरत होती है और इसके अलावा वह वनडे में विकेटकीपिंग भी करते हैं. सोचिए जरा कितने देशों के पास केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं, जो ओपनिंग भी कर सकते हैं और नंबर 6 पर भी बैटिंग कर सकते हैं. रोहित शर्मा अगर उपलब्ध नहीं रहते हैं, तो वह पारी का आगाज करने के लिए हमारे पास एक ऑप्शन हैं."
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल अपनी फॉर्म की वजह से लंबे समय से आलोचकों के निशाने पर हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्हें पहले टेस्ट के बाद टीम से ड्रॉप कर दिया गया था. वहीं हाल ही में इंडिया-ए की ओर से खेलते हुए वह ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकृत टेस्ट मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इस खराब दौर में उन्हें लेकर दिया गया गंभीर का बयान काफी मायने रखता है.
ये भी पढ़ें: Border Gavaskar Trophy से पहले Gautam Gambhir ने दे दी ऑस्ट्रेलिया को चुनौती
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
उसके जैसा खिलाड़ी... गौतम गंभीर ने केएल राहुल के बारे में ये क्या बोल दिया!