डीएनए हिंदी: इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना. इससे पहले उसने 2010 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस बड़ी जीत के साथ ही इंग्लैंड ने साबित कर दिया है कि आखिर क्यों इस बार हर एक टीम उससे खौफ खा रही थी और खेलने से बच रही थी. वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जीत के हीरो वही बेन स्टोक्स रहे, जिन्होंने उसे 2019 का 50 ओवर वर्ल्ड कप जिताया था.
स्टोक्स ने आज जो पारी खेली उसे क्रिकेट प्रेमी कभी नहीं भूलेंगे. 138 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की एक समय पर पाकिस्तान ने खटिया खड़ी कर दी थी. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों की स्विंग के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पैर हिलने बंद हो गए थे. पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने ऐलेक्स हेल्स को जिस तरह बोल्ड किया, उसे देख दूसरे छोर पर मौजूद कप्तान बटलर और स्टैंड्स में बैठे इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाजों की हवा टाइट हो गई थी.
एक ही ओवर में बदल दिया मैच
एक-एक कर इंग्लैंड के खिलाड़ी आउट होने लगे और मैच पर उसकी पकड़ भी ढीली होने लगी. 138 रन का लक्ष्य इंग्लैंड को ऐसा दिख रहा था जैसे वो 200 का टारगेट चेज कर रही हो. लेकिन फिर मैदान पर बेन स्टोक्स आए, जिन्होंने बेहद संभलकर खेला. अच्छी गेंद का सम्मान किया और बुरी गेंद को तुरंत पीटा. स्टोक्स बेहद धीमे खेले, लेकिन डटे रहे और यही इंग्लैंड के लिए उन्हें करना था. जब टीम पर प्रेशर काफी ज्यादा बढ़ने लगा तो स्टोक्स ने अपना बल्ला खोला और जो मैच फंस रहा था एक ही ओवर में उसका रुख बदलकर रख दिया.
Stokes does it again!
— ICC (@ICC) November 13, 2022
Congratulations to England, #T20WorldCup Champions!
Iconic moments like this will be available as officially licensed ICC digital collectibles with @0xFanCraze.
Visit https://t.co/8TpUHbyGW2 today to see if this could be a Crictos of the Game. pic.twitter.com/Kt5TWuYO1L
लगाई करियर की पहली फिफ्टी
बेन स्टोक्स ने आज 49 गेंदों पर 52 रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 106 का रहा. लेकिन ये पारी स्ट्राइक रेट से नहीं देखी जाएगी. ये पारी इंग्लैंड के लिए ही नहीं स्टोक्स के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि ये उनके टी20 करियर की पहली फिफ्टी है और वो भी तब आई जब इंग्लैंड वर्ल्ड का फाइनल मैच खेल रहा है.
इन दो खिलाड़ियों के सामने पाकिस्तान की एक न चली, इंग्लैंड बना दूसरी बार विश्व चैंपियन
2016 के विलेन से 2022 का हीरो
2016 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड बेन स्टोक्स के कारण ही हारी थी, क्योंकि तब वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कार्लोस ब्रेथवेट ने उनके ओवर में चार छक्के लगाकर 24 रन बना दिए थे और स्टोक्स सिर पकड़ कर मैदान में बैठ गए थे. स्टोक्स ने उस परफॉर्मेंस के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहले अकेले दम पर इंग्लैंड को उसका पहला 50 ओवर वर्ल्ड कप का फाइनल जिताया और फिर आज मेलबर्न में उसे उसका दूसरा टी20 वर्ल्ड कप जिताया. स्टोक्स ने एक नहीं बल्कि दूसरी बार साबित किया है कि क्यों वो इंग्लैंड की टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
2016 में इंग्लैंड को रुलाने वाले साथी ने आज दी सबसे बड़ी खुशी, बन गया टीम का सबसे बड़ा खिलाड़ी