भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का पांचवा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना  है. सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव किया है. जिसकी पुष्टि खुद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने की है. कमिंस नेबताया कि पिंक टेस्ट में स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श खेलते हुए नजर नहीं आएंगे.

उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. 4 टेस्ट मैच के बाद बॉर्डर - गावस्कर सीरीज पर नजर डाले तो इसमें 2 - 1 के साथ ऑस्ट्रेलिया ने बढ़त हासिल कर रखी है. अगर भारत सिडनी टेस्ट जीतने में कामयाब रहती है तो ये सीरीज बराबरी पर खत्म होगी. ऑस्ट्रेलिया 2014 से इस ट्रॉफी पर जीत दर्ज नही कर पाई है. 

आखिरी टेस्ट से क्यों बाहर हुए मिचेल मार्श 

बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में मिचेल मार्श अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे. जिसकी वजह से उनको सिडनी टेस्ट से बाहर कर दिया गया. मार्श ने 4 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 10. 42 की औसत से सिर्फ 73 रन बनाए है. 

जिसमें मिचेल मार्श ने पर्थ टेस्ट में 47 रनों की पारी भी खेली थी. वही गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है. उन्होंने 33 ओवर फेंकने के बाद सिर्फ 3 विकेट अपने नाम किया है. उनके इस प्रदर्शन पर लगातार सवाल खड़े हो रहे थे. 

कौन है ब्यू वेबस्टर

ब्यू वेबस्टर का पिछला सीजन ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा था. उन्होंने शेफील्ड शील्ड में 938 रन और 30 विकेट झटके थे. वो ऐसा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी है. उनसे पहले सिर्फ दिग्गज गैरी सोबर्स ही ये कारनामा कर पाए थे. उन्होंने साल 1963 - 64 के समय में शेफील्ड शील्ड में 900 से ज्यादा रन और 30 विकेट लिए थे. 

मिचेल मार्श को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि मिचेल मार्श उतने रन और विकेट नहीं ले पाए. जितना वो चाहते थे. इसलिए हमें लगा कि उनको तरोताजा होने का समय है. इसलिए उनकी जगह ब्यू वेबस्टर को टीम में शामिल किया गया है. 

सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

सैम कोन्स्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान),  मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

 

Url Title
Beau Webster Will Make His Debut For Australia Replacing Mitchell Marsh Australia Playing XI for pink Test
Short Title
IND VS AUS : पिंक टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ind vs aus 5th test
Date updated
Date published
Home Title

सिडनी टेस्ट से बाहर हुआ स्टार ऑलराउंडर, पांचवें टेस्ट के लिए कुछ इस तरह नजर आएगी ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

Word Count
411
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जाना है. पांचवें टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. इस मैच से ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर को बाहर किया गया है.