आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुट गई है. आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर अब तक चार टीम न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. वहीं अब पाकिस्तान, भारत, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान होना बाकी है. हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बता दिया है कि कब टीम इंडिया का ऐलान होगा. आप भी तारीख को नोट कर लें.
इस दिन होगा टीम का ऐलान
बीसीसीआई ने 12 जनवरी को स्पेशन जनरल मीटिंग रखी थी, जिसमें कई मुद्दों पर बातचीत हुई है. विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा, आईपीएल 2025 और चैंपियंस ट्रॉफी सभी लेकर चर्चा हुई है. हालांकि बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18-19 जनवरी को होगा.
टीम के चयन को लेकर होगी मीटिंग
राजीव शुक्ला ने बताया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन करने के लिए मीटिंग होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद कुछ वक्त चाहता था. लेकिन भारतीय बोर्ड को हर हाल में 18-19 जनवरी को टीम का ऐलान करना होगी. अब देखना ये दिलचस्प है कि बोर्ड किन खिलाड़ियों को चुनता है.
कब होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. इसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. लेकिन भारत के लिए ये टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. यानी टीम इंडिया के सभी मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे. इतना ही नहीं अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल-फाइनल में क्वालीफाई करता है, तो वो भी यूएई में आयोजित होंगे.
यह भी पढ़ें- मुंबई से बेंगलुरु तक, इन चार वेन्यू पर खेला जाएगा विमेंस प्रीमियर लीग, बीसीसीआई ने किया खुलासा
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कब होगा Champions Trophy के लिए टीम इंडिया का ऐलान? नोट कर लें तारीख