डीएनए हिंदी: Indian Cricket- पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक (Inzamam Ul Haq) भारतीय क्रिकेट टीम का चयन किया करेंगे. आपको सुनने में यह बात भले ही अजीब लग रही है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) को चुनने वाली बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी (BCCI Selection Committee) के लिए इंजमाम का भी आवेदन आया है. इतना ही नहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board Of Control for Cricket In India)  को ईमेल पर ऐसे-ऐसे दिग्गजों के आवेदन मिले हैं, जिनके सलेक्टर बनने की हर भारतीय क्रिकेट प्रेमी दुआ करता रहता है. इनमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar), वीरेंद्र सहवाग (Viredner Sehwag) और महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जैसे नाम शामिल हैं. हालांकि इन आवेदनों का सच अब सामने आ गया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

पढ़ें- Yuzvendra Chahal and Dhanashree Anniversary: जॉस बटलर हैं धनश्री चहल के ससुर, अश्विन ननदोई, चौंकिए नहीं वीडियो देखें

फर्जी मेल आईडी से भेजे गए हैं बायोडाटा

दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का सलेक्टर बनने के लिए BCCI को करीब 600 आवेदन मिले हैं. इनमें ही इन दिग्गजों के बायोडाटा वाले आवेदन भी शामिल हैं. बीसीसीआई की स्क्रूटनी के बाद इन आवेदन का सच सामने आया है. PTI के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया कि कुल 600 आवेदन हमें मिले हैं. इनमें धोनी, सहवाग, सचिन तेंदुलकर और इंजमाम उल हक के नाम के भी बायोडाटा थे, जिन्हें स्पैम ईमेल से भेजा गया था. बीसीसीआई का समय बरबाद करने की कोशिश कर रहे लोगों ने इन दिग्गज क्रिकेटरों के नाम वाली फर्जी ईमेल आईडी बनाकर ये बायोडाटा भेजे थे. 

पढ़ें- IPL 2023: आईपीएल नीलामी के लिए मंच तैयार, कब से लगेगी बोली और कैसे देखें लाइव सारी डिटेल जानें

टी20 वर्ल्ड कप के बाद बर्खास्त कर दी थी सलेक्शन कमेटी

पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC T20 Cricket World Cup) में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. इस प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के नेतृत्व वाले सलेक्शन पैनल को बर्खास्त कर दिया था. अब इनकी जगह नई सलेक्शन टीम चुनी जा रही है.

पढ़ें- IPL 2023 Auction: जिन्हें किसी ने नहीं खरीदा इस बार उनपर लगेगी खुलकर बोली, ये 5 भारतीय खिलाड़ी लूटेंगे IPL की महफिल

ऐसे चुना जाता है BCCI का सलेक्शन पैनल

  • सलेक्शन कमेटी में 5 सदस्य होते हैं, जिनमें एक चीफ सलेक्टर होता है.
  • कमेटी मेंबर बनने के इच्छुक क्रिकेटरों से बीसीसीआई आवेदन मांगता है.
  • आवेदन करने वालों के क्रिकेट रिकॉर्ड और समझ के आधार पर स्क्रूटनी होती है.
  • यह स्क्रूटनी क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (Cricket Advisory Committee) करती है.
  • CAC में पूर्व क्रिकेटर अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं.
  • CAC सलेक्शन कमेटी के आवेदनों में से स्क्रूटनी कर पहले 10 नाम फाइनल करती है.
  • इन 10 में से आखिरी 5 सलेक्टरों के नाम को फाइनल किया जाता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
BCCI Selection Committee fake application name of inzamam ul haq sachin tendulkar virender sehwag ms dhoni
Short Title
इंजमाम उल हक बनने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेट सलेक्टर, जानिए क्या है इस बात का सच
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Inzamam Ul Haq
Date updated
Date published
Home Title

इंजमाम उल हक बनने जा रहे हैं भारतीय क्रिकेट सलेक्टर, जानिए क्या है इस बात का पूरा सच