डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह लगातार तीसरी बार एशियाई क्रिकेट परिषद के चैयरमैन बन गए हैं. एसीसी की वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष जय शाह का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है. एसीसी ने अपनी सालाना बैठक में ये फैसला लिया है. जय शाह लगातार तीसरी बार एसीसी का कार्यभार संभालेंगे. हालांकि जय शाह ने दो-दो साल के लगातार दो टर्म पूरे कर लिए हैं. वहीं उनका ये तीसरा टर्म है. एशियन क्रिकेट काउंसिल की एजीएम में कई सदस्य बोर्डों ने हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें- डीन एल्गर ने लगाया विराट कोहली पर आरोप, दोनों के बीच हुई थी गाली-गलौज
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने जय शाह के लगातार तीसरी बार एसीसी के चैयरमैन की पुष्टी की है. उन्होंने बताया है कि एशियाई क्रिकेट परिषद की वार्षिक आम बैठक में अध्यक्ष के रूप में जय शाह का कार्यकाल सर्वसम्मति से एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. हालांकि एजीएम में चैयरमैनशिप के अलावा एसीसी के मीडिया राइट्स को लेकर भी एक बड़ा मुद्दा था. हालांकि जय शाह का दूसरे साल का कार्यभार खत्म नहीं हुआ था और उससे पहले ही तीसरे साल के लिए कार्यभार के लिए चुन लिया गया है.
Jay Shah’s term as the president of the Asian Cricket Council (ACC) unanimously extended by one year at its Annual General Meeting.
— ANI (@ANI) January 31, 2024
(File photo) pic.twitter.com/jaip3Bsyzt
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष ने लिया जय शाह का नाम
एसीसी के चैयरमैन के तौर पर जय शाह को चनने के लिए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधयक्ष शम्मी सिल्वा प्रस्ताव रखा था. इससे पहले भी शम्मी सिल्वा ने ही शाह का नाम आगे किया था. वहीं अब भी उन्होंने जय शाह का समर्थन किया है. हालांकि जय लगातार तीसरी बार एसीसी के चैयरमैन बन गए हैं.
इंडोनेशिया में हुआ एसीसी की वार्षिक बैठक का आयोजन
आपको बता दें कि एसीसी की वार्षिक बैठक इंडोनेशिया के बोली में आयोजित हो रही है. एसीसी बैठक में कई सदस्यों ने हिस्सा लिया है. वहीं इस बैठक में चैयरमैनशिप के अलावा मीडिया राइट्स पर भी चर्चा हुई. एशिया कप 2025 में टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. हालांकि इससे पहले वनडे फॉर्मेट में एशिया कप खेला गया था. एशिया कप 2025 की मेजबानी ओमान और संयुक्त अरब अमीरात से कर सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जय शाह लगातार तीसरी बार बने ACC के चैयरमैन, एक साल के लिए बढ़ाया गया कार्यभार