आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने हैं. लेकिन इस बार दोनों देशों के बीच जर्सी को लेकर विवाद है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से साफ मना कर दिया है. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानी ICC ने जर्सी विवाद को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है, जिसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के ऑफिशियल लोगो (चिन्ह) को लेकर सब कुछ साफ हो गया है. आइए जानते हैं कि आईसीसी ने क्या कहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीसी के एक सूत्र ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी का ऑफिशियल लोगो (चिन्ह) लगाना हर देश की जिम्मेदारी बनती है. सभी टीमों को इस नियम का पालन करना होगा. जिस भी टीम ने इस नियम का उल्लंघन किया या करती है, तो उस टीम पर सख्त कार्रवाई होगी." बता दें कि आईसीसी के इस प्रतिक्रिया के बाद ये साफ हो गया है कि उन अफवाहों को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा जा रहा था कि बीसीसीआई ने अपनी जर्सी पर पाकिस्तान लिखवाने से इंकार कर दिया है.
🚨 NO PAKISTAN NAME ON INDIA'S JERSEY 🚨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) January 21, 2025
- The BCCI has refused to print Pakistan on the Indian Jersey for the ICC Champions Trophy 2025🏆
Image Credit : @thesportsgully pic.twitter.com/YisuCkxRjx
आईसीसी ही नहीं पीसीबी ने भी किया खारिज
आपको बता दें कि आईसीसी के अलावा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी ने भी इस अफवाह को खारिज कर दिया है. पीसीबी के एक सूत्र से जानकारी मिली है कि भारतीय टीम की जर्सी में पाकिस्तान का नाम न लिखवाने वाली खबर गलत है. हालांकि बीसीसीआई पर आरोप लगने लगे थे कि भारतीय बोर्ड क्रिकेट में राजनीति एंगल लाने का प्रयास कर रहा है. भारत और पाकिस्तान ते बीच ऐसा पहली बार नहीं है, जब दोनों देशों के बीच जुबानी जंग हो. इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी के हाईब्रिड मॉडल को लेकर भी विवाद हुआ था.
यह भी पढ़ें- Champions Trophy के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान, पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी 2025-Team India
BCCI ने टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखवाने से किया साफ मना? ICC ने 'जर्सी विवाद' पर दी प्रतिक्रिया