भारतीय क्रिकेट टीम का हाल इस समय काफी बेहाल है. इस बात का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि टीम ने पिछले 8 टेस्ट मैचों में सिर्फ 1 जीत दर्ज की है. टीम को पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज हारनी पड़ी. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-3 से सीरीज गंवाई है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में हारने के बाद चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर पर गाज गिर सकती है. जय शाह की जगह देवजीत सैकिया को बीसीसीआई सचिव बनाया गया है. ऐसे में वो अजीत को सख्त आदेश दे सकते हैं.
12 जनवरी को होगी बैठक
आपको बता दें कि इसी महीने यानी 12 जनवरी को स्पेशन जनरल मीटिंग होने वाली है. इस बैठक में टीम सेलेक्शन को लेकर बातचीत होगी. इस मीटिंग से पहले मीडिया संस्थान से बात करते हुए पूर्व बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, बहुत ही गलत संदेश जा रहा है. बीसीसीआई को पूरे देश में क्रिकेट को आगे बढ़ाना है और ये आगे बढ़ता हुआ दिखना भी चाहिए.
उन्होंने आगे कहा, हालांकि समय आ गया है कि अब खिलाड़ियों को सख्त संदेश दिया जाए. कोई भी खिलाड़ी इस खेल से ऊपर नहीं है. अब आपको एक नई टीम चयन की जरूरत है. टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर है. ऐसे में नए बीसीसीआई सचिव को अजीत से बात करके सख्त संदेश देना चाहिए.
इंग्लैंड से होगी भारत की भिड़ंत
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है. दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाने हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए और वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई एक ही टीम चुन सकती है. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम ही आईसीसी इवेंट के लिए चुनी जा सकती है.
यह भी पढ़ें- 'नीतीश रेड्डी को टीम से बाहर करो...', ये क्या कह गए पूर्व क्रिकेटर; अपने बयान से सभी को चौंकाया
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अजीत अगरकर पर गिर सकती है गाज! टीम इंडिया के चयन को लेकर BCCI सचिव को सख्ती से पेश आने की सलाह