भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में 1-3 से हार का सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग पहुंचे थे. लेकिन अब बीसीसीआई खिलाड़ियों के लिए एक नियम लागू कर रहा है. इसके अलावा क्रिकेटर्स की फैमिली, पत्नी और गर्लफ्रेंड्स पर भी बड़ा फैसला लिया है. आइए जानते हैं कि बीसीसीआई ने कौनसा नियम लागू किया है.
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने 12 जनवर को स्पेशन जनरल मीटिंग की थी, जहां गौतम गंभीर और रोहित शर्मा भी मौजूद थे. इस बैठक में कई बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई है और रोहित की कप्तानी पर भी बातचीत की गई है. टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 हारने के बाद अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी खेलना है. हालांकि बीसीसीआई ने टीम का ऐलान नहीं किया और आईसीसी से 18-19 जनवरी तक समय मांगा है.
खिलाड़ियों पर लागू होगा ये नियम
बीसीसीआई ने बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं अब बोर्ड खिलाड़ियों और उनकी फैमिली पर नया नियम लागू किया है. दरअसल, पहले खिलाड़ी किसी दौरे या किसी वेन्यू पर अलग-अलग पहुंचते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. बीसीसीआई के नए नियम के तहक सभी खिलाड़ी एक साथ बस में यात्रा करेंगे. इसके अलावा हेड कोच गौतम गंभीर के निजी मैनेजर को भी VIP बॉक्स में या टीम बस में बैठने की इजाजत नहीं मिलेगी. उन्हें किसी और होटल में रहना पड़ेगा.
फैमिली पर लिया बड़ा फैसला
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के साथ साथ उनकी फैमिली पर बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अब प्लेयर्स की पत्नियां खिलाड़ियों के साथ नहीं रह सकेंगी. परिवार अब सिर्फ 2 हफ्तों के साथ 14 दिन तक साथ रह सकती है. वहीं अगर खिलाड़ी का सामना 150 किलो से ज्यादा है, तो बीसीसीआई खिलाड़ियों को अतिरिक्त सामान का शुल्क का भुगतान नहीं करेगी, वो प्लेयर्स को खुद करना होगा.
यह भी पढ़ें- 'अपना भविष्य खुद नहीं तय कर सकते...' विराट-रोहित पर पूर्व भारतीय दिग्गज का बड़ा बयान
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले BCCI ने बदले नियम, खिलाड़ियों को करनी होगी एक साथ यात्रा; अब एक-साथ नहीं जाएगी फैमिली