आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को शुरू होने में अब सिर्फ 8 दिन बचे हुए हैं. आज यानी 11 फरवरी को आईसीसी ने फाइनल स्क्वाड सबमिट करने की डेडलाइव रखी थी. हालांकि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर सस्पेंस बना हुआ है. ऐसे में बीसीसीआई को आज अपना फाइनल स्क्वाड सबमिट करना ही होगा. लेकिन अभी तक बुमराह फिटनेस को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है. अगर बुमराह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो उनका जगह मोहम्मद सिराज टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं. सिराज को इस टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया था. तो अब वो टीम में एंट्री मार सकते हैं.
ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरु में स्थित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस में अपनी कमर का स्कैन करवाया था. मेडिकल स्टाफ बुमराह को लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट से मुलाकात करेगा. वहीं बीसीसीआई आज यानी 11 फरवरी को बुमराह पर फैसला करेगी. अब देखना ये दिलचस्प होगा कि क्या बुमराह पूर तरह फिट पो पाएं हैं या नहीं. अगर वो फिट नहीं हो पाए तो टीम इंडिया को उनकी कमी जरूर खलने वाली है.
आज आएगा बुमराह पर फैसला
आपको बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. लेकिन आईसीसी ने सभी टीमों को फाइनल स्क्वाड सबमिट करने के लिए 11 फरवरी की डेडलाइन दी थी. वहीं आज सभी टीमें अपने चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट का ऐलान करने वाले हैं. बीसीसीआई भी जसप्रीत बुमराह आज ही फैसला सुनाईगी. फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि बुमराह पर जल्द से जल्द कोई फैसला आए.
मोहम्मद सिराज को होगी एंट्री?
जब कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने टीम इंडिया का ऐलान किया था, तो उस टीम में मोहम्मद सिराज नहीं थे. जब कप्तान से पूछा गया कि सिराज क्यों नहीं है, तो उन्होंने कहा था कि सिराज नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी करते हैं. लेकिन पुरानी गेंद से वो कम असरदार है. इसी वजह से उन्हें नहीं लिया गया है. लेकिन अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं, तो मोहम्मद सिराज का टीम इंडिया में शामिल होना तय माना जा रहा है. क्योंकि सिराज ने बुमराह और शमी की गौरमौजूदगी में कई बार गेंदबाजी संभाली है.
यह भी पढ़ें- राहुल-हार्दिक के साथ हो रही है नाइंसाफी! भारतीय बल्लेबाजी क्रम को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने किया कटाक्ष
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

जसप्रीत बुमराह फिटनेस
मोहम्मद सिराज की होगी टीम इंडिया में एंट्री? जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बना हुआ है सस्पेंस