भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित भारत के कई बल्लेबाजों का बल्ला ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खामोश रहा. जिसकी वजह से भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 10 साल के बाद टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ भी भारत की बल्लेबाजी काफी लचर नजर आई थी.

जिसकी वजह से बीसीसीआई इसको लेकर परेशान नजर आ रही है. भारतीय क्रिकेट कट्रोंल बोर्ड इस समस्या का समाधान करने के लिए भारतीय टीम के लिए जल्द ही नए बल्लेबाजी कोच की नियुक्ति कर सकती है. हालांकि भारतीय बोर्ड की ओर से अभी तक इसके लिए कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है.

दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी 

हाल ही में बीसीसीआई ने भारत टीम के हेड कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता के साथ बैठक की थी.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिसमें बल्लेबाजी कोच को लेकर भी बात हुई थी. बीसीसीआई . घरेलू क्रिकेट दिग्गजों के नामों पर विचार कर रही है. जो भारत के बल्लेबाजों के साथ काम कर सके. 

 

पिछले लंबे समय से भारत की बल्लेबाजी हर तरह के पिच पर सर्घंष करती हुई नजर आ रही है. चाहे वो स्पिन विकेट हो या फिर तेज गेंदबाजों को मदद वाली पिच हो. वही मौजूद कोंचिग स्टॉफ में कोई भी बल्लेबाजी कोच नहीं है. जिसकी वजह से बीसीसआई ये फैसला ले सकती है. 

क्यों आई ऐसी नौबत 

बॉर्डर - गावस्कर ट्रॉफी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 5 पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने मात्र सिर्फ 31 रन ही बनाए. वही विराट कोहली 5 टेस्ट मैच की 9 पारियों में केवल 190 रन ही बना सके. जिसमें एक शतक भी शामिल था.

विराट कोहली  ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगातार 1 तरह से आउट होते रहे. मगर उन्होंने अपनी बैंटिग में कोई बदलाव नहीं किया. जिसकी वजह से बीसीसीआई इस फैसले की नौबत पर आ गई है. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
BCCI Considering Adding A New Batting Coach To Gautam Gambhir's Staff media Reports
Short Title
इंडिया के कोंचिग स्टाफ में जल्द नजर आएगा नया चेहरा! BCCI लेने जा रही बड़ा फैसला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
virat kohli
Date updated
Date published
Home Title

भारतीय टीम के कोंचिग स्टाफ में जल्द नजर आएगा नया चेहरा! विराट और रोहित के लिए BCCI लेने जा रही फैसला 

Word Count
367
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय टीम के कोंचिग स्टाफ को मजबूत करने लिए जल्द ही बल्लेबाजी कोच की एंट्री हो सकती है. लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई इसपर विचार कर रही है.