आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है, जो अगले साल खेला जाना है. भारत और पाकिस्तान के बीच अक्सर टूर्नामेंट को लेकर तीखी बहस चलती रहती है. इसकी मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है और पिछले काफी सालों से टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई है. दोनों देशों की राजनीति मसलो को लेकर संबंध ठीक नहीं है. जिसका वजह से दोनों टीमें सिर्फ आईसीसी टूर्नामेंट ही खेलती है. लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पाकिस्तान जानें को लेकर साफ कर दिया है कि वो भारतीय टीम को पाकिस्तान हरगिज नहीं भेजेंगे. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.
बीसीसीआई ने किया साफ
बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि 2025 में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, बीसीसीआई ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से साफ लफजों में ये कह दिया है कि वो भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं भेजेंगे. हालांकि पाकिस्तान ने बीसीसीआई को मनाने के लिए बहुत कोशिश की थी. लेकिन उनकी हर कोशिश खराब गई है. क्योंकि बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले ही कह दिया था कि भारतीय सरकार पर ये फैसला है कि वो भारतीय टीम को भेजेंगे या नहीं.
🚨 INDIA WON'T TRAVEL PAKISTAN. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 8, 2024
- The BCCI has communicated with the PCB that due to security concerns, they won't travel to Pakistan for 2025 Champions Trophy. Their desire is to play all their games in Dubai. (Express Sports). pic.twitter.com/y3QAji7nVE
हाईब्रिड मॉडल के तहत होंगे भारत के मैच
बीसीसीआई के साफ मना करने के बाद अब चैपियंस ट्रॉफी 2025 हाईब्रिड मॉडल के तहत हो सकता है. यानी टीम इंडिया के सभी मैच पाकिस्तान के बाहर खेले जाएंगे. हालांकि ऐसी भी रिपोर्ट्स है कि टीम इंडिया के सभी मैच यूएई में हो सकते हैं और ऐसा भी कहा जा रहा है कि पाकिस्तान भारत के सभी मुकाबले यूएई में करवाने के लिए राजी हो गया है.
यह भी पढ़ें- हिसाब बराबर... पाकिस्तान ने दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल, हारिस रऊफ की घातक गेंदबाजी के बाद ओपनर्स चमके
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Champions Trophy के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया, जानें कहां खेले जाएंगे भारत के मैच