भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इस साल के दमदार खिलाड़ियों को अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड लिस्ट जारी की है. जैसे आईसीसी हर साल दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड देकर सम्मानित करती है. उसी तरह बीसीसीआई भी अपने खिलाड़ियों को सम्मानित करती है. इस बार बीसीसीआई ने कुल 25 अवॉर्ड दिए हैं . आइए जानते हैं कि बीसीसीआई नो किन खिलाड़ियों को लिस्ट में रखा है.
बीसीसीआई ने इस अवॉर्ड का रखा ये नाम
आपको बता दें कि बीसीसीआई ने सालाना अवॉर्ड समारोह की शुरुआत 2006-7 से की थी. इसमें हर साल खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया जाता है. बीसीसीआई तब इस अवॉर्ड को कर्नल सीके नायडू और मंसूर अली खान पटौदी मेमोरियल लेक्चर के दो नाम से बुलाती थी. लेकिन फिर साल 2017-18 में दोनों का नाम मिलाकर इसे नमन अवॉर्ड कर दिया गया. नमन का अर्थ होता है कि नमस्कार में झुकना.
इन खिलाड़ियों को मिला अवॉर्ड
- कर्नल सी. के. नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार (पुरुष)- सचिन तेंदुलकर
- पॉली उमरीगर पुरस्कार सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (पुरुष)- जसप्रीत बुमराह
- सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर (महिला)- स्मृति मंधाना
- सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (पुरुष/महिला)- सरफराज खान / आशा शोभना
- बीसीसीआई विशेष पुरस्कार (पुरुष)- रविचंद्रन अश्विन
- वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली (महिला)- स्मृति मंधाना
- वनडे में सर्वाधिक विकेट लेने वाली (महिला)- दीप्ति शर्मा
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)- तनय त्यागराजन
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)- आर. साई किशोर
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष)- अग्नि चोपड़ा
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष)- रिकी भुई
- लाला अमरनाथ पुरस्कार घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष)- शशांक सिंह
- लाला अमरनाथ पुरस्कार रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष)- तनुष कोटियन
- बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (टीम)- मुंबई
- घरेलू क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ अंपायर (पुरुष)- अक्षय तोत्रे
- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (पुरुष) काव्या तेवतिया
- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-19 कूच बिहार ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)- विष्णु भारद्वाज
- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)- नीज़ेखो रूपरेओ
- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष) हेम छेत्री
- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)- पी विद्युथ
- एम.ए. चिदंबरम ट्रॉफी अंडर-23 सीके नायडू ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष)- अनीश केवी
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)- तनय त्यागराजन
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)- आर. साई किशोर
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (प्लेट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष)- अग्नि चोपड़ा
- माधवराव सिंधिया पुरस्कार रणजी ट्रॉफी (एलिट ग्रुप) में सर्वाधिक रन (पुरुष)- रिकी भुई
- लाला अमरनाथ पुरस्कार घरेलू सीमित ओवर प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष)- शशांक सिंह
- लाला अमरनाथ पुरस्कार रणजी ट्रॉफी में सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर (पुरुष)- तनुष कोटियन
- बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (टीम)- मुंबई
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (सीनियर घरेलू)- प्रिया मिश्रा
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (जूनियर घरेलू)- ईश्वरी अवासरे
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट (पुरुष)- हेमचुदेशन जेगनाथन
- जगमोहन डालमिया ट्रॉफी अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में सर्वाधिक रन (पुरुष)- लक्ष्य रायचंदानी.
यह भी पढ़ें- एक बार फिर भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका की दी करारी शिकस्त, जीता लगातार दूसरा वर्ल्ड कप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

bcci awards list 2025
बुमराह से लेकर मंधाना और सरफराज तक, यहां देखें बीसीसीआई के सभी अवॉर्ड की विनर लिस्ट