आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. इससे पहले सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था. लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी से टीम का ऐलान करने के लिए कुछ वक्त मांगा था. वहीं बीसीसीआई ने 18 जनवरी शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया नए मिशन पर उतरने वाली है. मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हुई है और जसप्रीत बुमराह की भी चोट सही है और वो भी टीम का हिस्सा हैं. लेकिन सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और टूर्नामेंट से भी बाहर कर दिया गया है.
रोहित-अगरकर ने किया टीम का ऐलान
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को न चैंपियंस ट्रॉफी और न ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जगह मिली है. जबकि जसप्रीत बुमराह की वापसी हो गई है. हालांकि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं मोहम्मद शमी भी टीम का हिस्सा बने हुए हैं.
दुबई में खेलेंगी टीम इंडिया
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. लेकिन बीसीसीआई ने टीम इंडिया की पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था और हाईब्रिड मॉडल के तहत खेलने का सुझाव दिया था, जिसे आईसीसी ने कबूल कर लिया. वहीं अब भारत के सभी मुकाबले दुबई में आयोजित होंगे. अगर टीम इंडिया सेमीफाइल-फाइनल में क्वालीफाई कर लेती है, तो वो भी दुबई में आयोजित होंगे.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह और कुलदीव यादव.
नोट: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित राणा खेलेंगे.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 से पहले Rishabh Pant ने ठुकराया कप्तानी का ऑफर, अपने फैसले से किया सभी को हैरान
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह-शमी की वापसी; सिराज हुए बाहर