डीएनए हिंदी: भारतीय किक्रेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम का चयन किया गया है. टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को शामिल नहीं किया गया है. उनकी जगह पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की एंट्री हुई है.
वहीं, टीम के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी टीम से बाहर रखा गया है. शमी को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान इंजरी हुई थी, जिससे वह अभी तक नहीं उबर पाए हैं. शमी ने वर्ल्ड कप के दौरान घातक बॉलिंग की थी. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले सफल गेंदबाज रहे थे. हाल ही में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित भी किया गया था. फैंस को उनके टीम में लौटने का बेसब्री से इंतजार है.
बुमरा-सिराज की टीम में वापसी
BCCI ने युवा खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को टीम में मौका दिया है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है. दोनों ही खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वहीं आवेश खान और मुकेश कुमार को भी टीम में जगह मिली है.
🚨 NEWS 🚨#TeamIndia's squad for the first two Tests against England announced 🔽
— BCCI (@BCCI) January 12, 2024
Rohit Sharma (C ), S Gill, Y Jaiswal, Virat Kohli, S Iyer, KL Rahul (wk), KS Bharat (wk), Dhruv Jurel (wk), R Ashwin, R Jadeja, Axar Patel, Kuldeep Yadav, Mohd. Siraj, Mukesh Kumar, Jasprit…
ऐसी होगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान) विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, एस अय्यर, केएस भरत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार , आवेश खान और जसप्रीत बुमरा (उप-कप्तान).
कब शुरू होगी टेस्ट सीरीज?
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से शुरू होगी. पहला मैच हैदराबाद में खेला जाएगा. बीसीसीआई ने शुरुआती दो मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया है. बाकि तीन मैच के लिए कुछ बदलाव किए जा सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, ध्रुव जुरेल की एंट्री, शमी बाहर