भारतीय फैंस के लिए बीसीसीआई ने एक खुशखबरी का ऐलान किया है. दुनिया की सबसे बड़ी और अमीर लीग के लिए तारीख का ऐलान हो गया है. हालांकि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अबर के जेद्दा में आयोजित होगा. लेकिन नीलामी से पहले ही बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 की तारीख जारी कर दी है. हालांकि फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि बोर्ड ने अगले तीन सीजन का शेड्यूल जारी किया है. आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 कब से खेला जाएगा. 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट की माने, तो बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों को ईमेल किया है. इस ईमेल में बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 सीजन की तारीख का खुलासा किया है. हालांकि बीसीसीआई ने सिर्फ अगले सीजन के लिए बल्कि आगामी तीन सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया है. रिपोर्ट में बताया है कि ये टूर्नामेंट की विंडो है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि इन्हीं तारीख को अगले आईपीएल सीजन का आगाज होगा. रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल 2025 की शुरुआत अगले साल 14 मार्च से 25 मई तक खेला जाएगा. 

तीन सीजन का शेड्यूल जारी!

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के अलावा आईपीएल 2026 और 2027 का शेड्यूल भी जारी कर दिया है. जहां आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च से होगी और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा. वहीं 2026 की शुरुआत 15 मार्च से 31 मई तक खेला जाएगा. इसके अलावा 2027 की शुरुआत 14 मार्च से होगी और फाइनल 30 मई को खेला जाएगा. 

कब और कहां होगा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन? 

बीसीसीआई ने काफी समय पहले ही आईपीएल 2025 के लिए नीलामी की तारीख का ऐलान पहले ही कर दिया था. हालांकि मेगा ऑक्शन इसी महीने 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित होगा. इस बार मेगा ऑक्शन में केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे दिग्गजों पर बोली लगने वाली है. हालांकि इस बार नीलामी के सभी रिकॉर्ड्स भी टूट सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 1st Test: पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर तहस-नहस, केएल राहुल के विकेट पर छिड़ा विवाद

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
bcci announced schedule for next three season starting dates of ipl before ipl 2025 mega auction know details
Short Title
आईपीएल 2025 की तारीख का ऐलान; अगले तीन सीजन का शेड्यूल आया सामने!
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईपीएल 2025 शेड्यूल-मेगा ऑक्शन
Caption

आईपीएल 2025 शेड्यूल-मेगा ऑक्शन

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: आईपीएल 2025 की तारीख का ऐलान; अगले तीन सीजन का शेड्यूल आया सामने!

Word Count
428
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL 2025 Schedule: बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन से पहले आईपीएल 2025 के शुरू होने की तारीख का ऐलान कर दिया है. इसके अलावा बोर्ड ने अगले तीन सीजन का शेड्यूल जारी किया है.