भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए संट्रेल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया है, जो 2024-25 सत्र का होगा. इसमें रिटेनरशिप की अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने महिला टीम में 5 नए खिलाड़ियों को भी शामिल किया है, जो पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हुए हैं. आइए जानते हैं कि स्मृति मंधाना से लेकर हरमनप्रीत कौर तक किन खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने कौनसे ग्रैड में रखा है.
सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में पहली बार शामिल हुई ये खिलाड़ी
बीसीसीआई ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया है, जिसमें 5 नई प्लेयर्स शामिल है. श्रेयंका पाटिल, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर और उमा छेत्री को पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. इतना ही नहीं बोर्ड ने देविका वैद्य, मेघना सिंह, एस मेघना और हरलीन देओल समेत 16 खिलाड़ियों को इसमें जगह नहीं दी है.
🚨 News 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 24, 2025
BCCI announces annual player retainership 2024-25 - Team India (Senior Women)#TeamIndia pic.twitter.com/fwDpLlm1mT
बीसीसीआई महिला क्रिकेट टीम संट्रेल कॉन्ट्रेक्ट
ग्रेड ए- स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ति शर्मा.
ग्रेड बी- रेणुका सिंह ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष और शेफाली वर्मा.
ग्रेड सी- यास्तिका भाटिया, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, श्रेयंका पाटिल,तीतास साधु, स्नेह राणा और पूजा वस्त्रकार.
खिलाड़ियों को कितनी मिलेगी सैलरी?
बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान करते हुए खिलाड़ियों को वेतन ग्रेड नहीं बताया है. हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि तीनों ग्रेड के लिए राशि 50 लाख, 30 लाख और 10 लाख रुपये होगी. ये पिछला वेतन ग्रेड है और इस बार भी इसमें कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

BCCI Central Contract
बीसीसीआई ने नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का किया ऐलान, ये 5 खिलाड़ी पहली बार लिस्ट में शामिल