आईसीसी विमेंस अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला भारतीय महिला टीम और साउथ अफ्रीका की महिला टीम के बीच खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की और भारत ने लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम कर लिया. वहीं अब बीसीसीआई ने चैंपियन टीम को प्राइज मनी देने का ऐलान किया है. आइए जानते हैं कि बीसीसीआई टीम इंडिया को कितने राशि देने वाली है.
बीसीसीआई ने विजेता टीम के लिए किया बड़ा ऐलान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला जीतने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया को प्राइज मनी देने का रिकॉर्ड किया है. बीसीसीआई ने इस संबंध में स्टेटमेंट जारी करते हुए कहा,"बीसीसीआई भारत अंडर-19 महिला टीम को लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई देता है. इस खास मौके पर बीसीसीआई ने विजेता टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपये का इनाम देने का फैसला किया है."
ऐसा था फाइनल मुकाबला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 82 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने 11.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 84 रनों का पीछा कर लिया और खिताब अपने नाम कर लिया.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दी थी बधाई
आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को बधाई देते हुआ कहा, "हमारी नारी शक्ति पर बेहद गर्व है. आईसीसी U19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में विजयी होने के लिए भारतीय टीम को बधाई. ये जीत हमारी उत्कृष्ट टीम वर्क के साथ-साथ दृढ़ संकल्प और धैर्य का परिणाम है. ये कई आगामी एथलीटों को प्रेरित करेगी. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए टीम को मेरी शुभकामनाएं."
यह भी पढ़ें- वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया ने शुरु की तैयारी, विराट से लेकर रोहित तक पहुंचे नागपुर-Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

India vs South Africa Final
BCCI का बड़ा ऐलान, टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बारिश; जानें कितनी है प्राइज मनी