ऑस्ट्रेलियाई घरेलू लीग बिग बैश लीग टी20 2024-25 रविवार 15 दिसंबर से शुरू हो गई है. भारत में ये लीग खूब चर्चा में हैं. इस विदेशी लीग पर भारत में खूब सट्टा खेला जा रहा है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई है और दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिली है. दरअसल, बिग बैश लीग के मैचों में भारत में सट्टा खेला जा रहा है, जिसके चलते दिल्ली पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने क्रिकेट बेटिंग रैकेट का करोल बाग के जोशी रोड पर पर्दाफाश किया है.
पुलिस ने की छापेमारी
दिल्ली के क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर संजय कुमार सैनी ने कहा, पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी. हमें पता लगा कि करोल बाग स्थित एक फ्लैट में सट्टेबाजी का काम हो रहा है. जब पुलिस ने शनिवार को 11.30 बजे फ्लैट पर छापा मारा, तो 10 लोग लाइव क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते हुए पकड़े गए हैं. उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.
A cricket betting racket operating in Karol Bagh on the Big Bash T-20 League was busted by ISC, @CrimeBranchDP
— Delhi Police (@DelhiPolice) December 22, 2024
♦️Ten arrested and 5 laptops, 24 mobile phones, an LED TV and betting tools seized
♦️The syndicate spanned in multiple states#DPUpdates pic.twitter.com/cDJq4PKhDQ
उन्होंने आगे कहा, जांच में पता लगा है कि आरोपी बिग बैश लीग 2024-25 के 7वें मुकाबले में, जो होबार्ट हरिकेन्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला जा रहा था. उसमें सट्टेबाजी कर रहे थे. मुख्य आरोपी राजू वैष्णव ने जोशी रोड पर 45,000 रुपये में फ्लैट किराए पर लिया था. बता दें कि पुलिस क अनुसार, राजू ही इस क्रिकेट बेटिंग रैकेट का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 24 मोबाइल, 5 लैपटॉप, एक एलईडीटीवी और सट्टेबाजी के कई रिकॉर्ड जब्त किए हैं.
ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में हो रही थी सट्टेबाजी
आपको बता दें कि इस रैकेट में ऑनलाइन के साथ साथ ऑफलाइन भी सट्टेबाजी खेली जा रही थी. ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए मुख्य आरोपी जागृत सहानी ने एक वेबसाइट से मास्टर आईडी खरीदी थी. जबकि ऑफलाइन सट्टेबाजी के लिए नोटपैड पर हिसाब रखा जाता था.
यह भी पढ़ें- Vinod Kambli: इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे है विनोद कांबली, मेडिकल रिपोर्ट में हो गया खुलासा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
क्रिकेट बेटिंग रैकेट का खुलासा, भारत में खूब खेला जा रहा है सट्टा; दिल्ली पुलिस ने 10 सट्टेबाजों को किया गिरफ्तार