ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग 2025 के नॉकआउट मैच में सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जा रहा था. जिसको अचानक रोकना पड़ा. मगर हैरानी की बात ये रही कि मुकाबला बारिश या तूफान की वजह से नहीं रुका था.

बिग बैश लीग के नॉकआउट मैच को बिजली कड़कने के चलते रोका गया. सिडनी और मेलबर्न के मुकाबले के दौरान आसमान में काले बादल छाए थे. इसके कुछ देर बाद जोरदार बिजली कड़कने लगी. जिसकी वजह से प्लेयर्स को मैदान छोड़कर जाना पड़ा. 

जानिए किस वजह से रोका गया मैच 

सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे नॉकआउट मैच के दौरान बिजली कड़कने लगी. जिसकी वजह से अचानक मैच को रोका गया.  ऑस्ट्रेलिया में हर साल बिजली गिरने की वजह से 4-5 लोगों की जान चली जाती है.

 

जबकि 100 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं. मैदान पर कोई दुर्घटना ना हो इसकी वजह से आयोजकों को मैच को रोकने पर मजबूर किया. बिजली कड़कने की वजह से मैदान के ओवरों में कटौती करनी पड़ी. इस मुकाबलें को 20 - 20 ओवर के बदले अब 19 - 19 ओवर का खेला जा रहा है. 

मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों ने ढहाया कहर 

पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत नॉकऑउट मैच में कुछ खास नहीं रही. कप्तान डेविड वार्नर 0 रन के स्कोर पर टॉम कुरेन की गेंदबाज पर पवेलियन लौट गए.

वही सिडनी के 7 विकेट मात्र 118 रन पर गिर गए. सिडनी की तरफ से ओलिवर डेविस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. वही मेलबर्न की तरफ से टॉम कुरेन और उस्मान मीर ने 2 - 2 विकेट लिए. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 


 

Url Title
BBL 2025 Knockout match halted due to lightning during Sydney Thunder vs Melbourne Stars
Short Title
बारिश या तूफान नहीं इस डर से रोका गया बिग बैश का नॉकआउट मैच, मौत का भी खतरा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Big Bash League 2025
Date updated
Date published
Home Title

Big Bash League 2025: बारिश या तूफान नहीं इस डर से रोका गया बिग बैश का नॉकआउट मैच, मौत का भी खतरा

Word Count
326
Author Type
Author
SNIPS Summary
बिग बैश लीग 2025 का नॉक आउट मैच सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जा रहा था. मगर बिग बैश लीग का नॉक आउट मुकाबला बारिश या तूफान नहीं एक अलग ही वजह से रोका गया है.