ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग 2025 के नॉकआउट मैच में सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेला जा रहा था. जिसको अचानक रोकना पड़ा. मगर हैरानी की बात ये रही कि मुकाबला बारिश या तूफान की वजह से नहीं रुका था.
बिग बैश लीग के नॉकआउट मैच को बिजली कड़कने के चलते रोका गया. सिडनी और मेलबर्न के मुकाबले के दौरान आसमान में काले बादल छाए थे. इसके कुछ देर बाद जोरदार बिजली कड़कने लगी. जिसकी वजह से प्लेयर्स को मैदान छोड़कर जाना पड़ा.
जानिए किस वजह से रोका गया मैच
सिडनी थंडर और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले जा रहे नॉकआउट मैच के दौरान बिजली कड़कने लगी. जिसकी वजह से अचानक मैच को रोका गया. ऑस्ट्रेलिया में हर साल बिजली गिरने की वजह से 4-5 लोगों की जान चली जाती है.
Melbourne Stars: “We have actual stars in our team!”
— D🦙 (@dodgyllama) January 22, 2025
Sydney Thunder: “Hold my beer” #BBL14 pic.twitter.com/mMeYflyueT
जबकि 100 से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आकर घायल हो जाते हैं. मैदान पर कोई दुर्घटना ना हो इसकी वजह से आयोजकों को मैच को रोकने पर मजबूर किया. बिजली कड़कने की वजह से मैदान के ओवरों में कटौती करनी पड़ी. इस मुकाबलें को 20 - 20 ओवर के बदले अब 19 - 19 ओवर का खेला जा रहा है.
मेलबर्न स्टार्स के गेंदबाजों ने ढहाया कहर
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत नॉकऑउट मैच में कुछ खास नहीं रही. कप्तान डेविड वार्नर 0 रन के स्कोर पर टॉम कुरेन की गेंदबाज पर पवेलियन लौट गए.
वही सिडनी के 7 विकेट मात्र 118 रन पर गिर गए. सिडनी की तरफ से ओलिवर डेविस ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए. वही मेलबर्न की तरफ से टॉम कुरेन और उस्मान मीर ने 2 - 2 विकेट लिए.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Big Bash League 2025: बारिश या तूफान नहीं इस डर से रोका गया बिग बैश का नॉकआउट मैच, मौत का भी खतरा