बिग बैश लीग 2025 का क्वालीफायर मैच होबार्ट हरीकेंस और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया था. इस मैच में होबार्ट ने सिडनी को 12 रनों से हरा दिया है और फाइनल में जगह बना ली है. होबार्ट ने पहले बल्लेबाजी करते 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में सिडनी 161 रन ही बना सकी. इस मैच में सिडनी ने बेहद ही खराब प्रदर्शन किया है. टीम ने एक-दो नहीं बल्कि करीब 6 ओवर डॉट गेंदें खेली है. इसी वजह से टीम फाइनल तक नहीं पहुंच सकी है. वहीं होबार्ट ने 7 साल बाद फाइनल में जगह बनाई है.
आखिरी ओवर में सिडने के पास था जीत का मौका
सिडनी सिक्सर्स को आखिरी ओवर में 21 रनों की दरकार थी. होबार्ट की ओर से आखिरी ओवर इंग्लैंड क्रिस जॉर्डन डाल रहे थे. जॉर्डन ने धांसू गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 रन खर्च किए. लास्ट ओवर में सिडनी एक बाउंड्री लगा सकी और वो भी ओवर के आखिरी गेंद पर. होबार्ट ने 20 ओवरों में 173 रन बनाए थे. इसके जवाब में सिडनी 20 ओवरों में 161 रन ही बना सकी.
Hobart Hurricanes enters into BBL SEASON 14....!
— LegendPro (@LegendPro4277) January 21, 2025
Two time finalists will be eyeing for their first ever BBL Title🥇#BBL #Cricket #HobartHurricanes pic.twitter.com/Jx8GuBq0Cb
सिडनी ने खेली 35 गेंदें डॉट
आपको बता दें कि सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरीकेंस के खिलाफ करीब 6 ओवर डॉट गेंदें खेली है. जी हां, आपने सही सुना है. क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानी टी20 में 35 डॉट गेंदें मायने रखती है. होबार्ट की ओर से मैरिडिथ ने 11 डॉट गेंदें डाली. इसके अलावा कैमरन गैनन ने 8 और नाथन एलिस ने 5 गेंदें डॉट डाली.
होबार्ट ने रचा इतिहास
होबार्ट हरीकेंस ने क्वालीफायर मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स को 12 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. होबार्ट ने करीब 7 साल बाद फाइनल में क्वालीफाई किया है. इससे पहले टीम साल 2018 में फाइनल में पहुंची थी. लेकिन टीम को फाइनल में हार का सामना किया था. लेकिन इस बार टीम के सभी खिलाड़ी फॉर्म में है और टीम इस बार खिताब अपने नाम कर सकती है.
यह भी पढ़ें- इंग्लैंड ने एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का किया ऐलान, 4 साल बाद इस धांसू गेंदबाज की वापसी
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

BIG BASH LEAGUE 2025
होबार्ट ने रचा इतिहास, 7 साल बाद बनाई फाइनल में जगह; सिडनी ने बनाए 6 ओवर में 0 रन!