बिग बैश लीग 2024-25 में बीती रात यानी 3 जनवरी शुक्रवार को सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉचर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. हालांकि इस मुकाबले में एक ऐसी घटना हुई है, जिससे पूरा स्टेडियम सहम गया. दरअसल, लाइव मैच के दौरान एक कैच पकड़ने के कारण दो खिलाड़ी आपस में टकरा गए, जिसके बाद खिलाड़ियों को हॉस्पिटल में ए़डमिट करवाया गया है. वहीं खिलाड़ियों का टकराने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लाइव मैच में हुआ खतरनाक हादसा
सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉचर्स के बीच मुकाबले में एक खतरनाक हादसा हो गया है. पर्थ की पारी के 16वें ओवर में कूप कोन्लोली ने शॉट खेला और गेंद हवा में थी. तभी सिडनी के दो खिलाड़ी गेंद की ओर दौड़े. दोनों ही खिलाड़ियों की नजरे गेंद पर थी और इसी दौरान दोनों के बीच टक्कर हो गई. हालांकि इस घटना के बाद पूरा स्टेडियम सहम गया है और साथ ही वीडियो देखने के बाद किसी को अपनी आंखू पर यकीन नहीं हो रहा है. हालांकि दोनों प्लेयर्स को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है.
This was like a car crash, very nasty incident 😳 #BBL14 pic.twitter.com/CdbzVzVJGz
— JAKE FLAGPIES23 🏆🖤🤍 (@IncrediblyBozza) January 3, 2025
सिडनी की रोमांचक जीत
वहीं मुकाबले की बात करें, तो सिडनी थंडर्स ने पर्थ स्कॉचर्स को 4 विकेट से हरा दिया. पर्थ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में4 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे. इसके जवाब में सिडनी ने पारी की आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की. शेरफेन रदरफोर्ड ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में ताबड़तोड़ 39 रनों की पारी खेली. इस पारी के बदौलत सिडनी ने रोमांचक जीत दर्ज की है.
यह भी पढ़ें- AUS VS IND : जसप्रीत बुमराह से भिड़े युवा ओपनर सैम कोंस्टस, उस्मान ख्वाजा का हो गया नुकसान
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BBL के लाइव मैच में हुआ 'खतरनाक' हादसा, एक-दूसरे से टकराए खिलाड़ी; हॉस्पिटल में करवाना पड़ा एडमिट