डीएनए हिंदी: बिग बैश लीग (बीबीएल) में शनिवार को ऐसा कुछ देखने को मिला जिससे हर कोई हैरान रह गया. हुआ यूं कि रन आउट चेक के दौरान थर्ड अंपायर ने नॉट आउट की जगह आउट का बटन दबा दिया. इससे चारों ओर कन्फ्यूजन का माहौल बन गया. हालांकि ये थर्ड अंपायर की मिस्टेक की वजह से हुआ. उन्होंने समय रहते ही अपनी गलती सुधारी और तुरंत नॉट आउट का डिसीजन दिया. इसके बाद हर खिलाड़ी थर्ड अंपायर की गलती पर हंसता नजर आया.

यह भी पढ़ें: हुक्का पीते दिखे एमएस धोनी, कैप्टन कूल के वायरल वीडियो ने उड़ाए फैंस के होश

खतरे वाले छोर पर थे सिडनी सिक्सर्स के जोशुआ फिलिप

यह वाकया मेलबर्न स्टार्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच 6 जनवरी को खेले गए मुकाबले के दौरान हुआ. सिडनी सिक्सर्स की टीम रन चेज कर रही थी. पाकिस्तान के इमाद वसीम मेलबर्न स्टार्स की ओर से तीसरा ओवर डालने आए. जेम्स विंस ने सीधा शॉट खेला, जो वसीम के हाथ पर लगकर नॉन स्ट्राइकर एंड के विकेटों में समा गई. ऐसे में इमाद ने रन आउट की अपील की. अंपायर ने रन आउट चेक के लिए मामला तीसरे अंपायर के पास भेज दिया.

रिप्ले में दिखा कि नॉन स्ट्राइक पर खड़े जोशुआ फिलिप ने समय रहते बल्ला क्रीज के अंदर पहुंचा दिया था. यानी वह आउट नहीं थे, लेकिन बड़े स्क्रीन पर थर्ड अंपायर ने गलती से आउट का फैसला डिस्प्ले कर दिया. इसे देख सब भौंचक्का रह गए. हालांकि फील्ड अंपायर ने खिलाड़ियों को बताया कि थर्ड अंपायर से गलती हुई है और इसे फौरन सुधारा जा रहा है. इसके बाद तुरंत ही बड़े स्क्रीन पर नॉट आउट का फैसला डिस्प्ले किया गया.

सिडनी सिक्सर्स ने जीता मुकाबला

मुकाबले की बात करें तो सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली मेलबर्न स्टार्स ने पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए. जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने जेम्स विंस के 57 गेंदों में 79 रनों की बदौलत 11 गेंद शेष रहते ही 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया. मेलबर्न स्टार्स की 8 मैचों में यह चौथी हार थी. वहीं सिडनी सिक्सर्स की टीम 8 मैचों में चोथी जीत के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BBL 2023 24 Third Umpire made Mistake in Big Bash League Pressed Out Button Instead of Not Out
Short Title
BBL में हुआ बड़ा ब्लंडर, थर्ड अंपायर ने नॉट आउट की जगह दबा दिया आउट का बटन, वीडि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BBL 2023 24 Third Umpire made Mistake in Big Bash League Pressed Out Button Instead of Not Out
Caption

गलत फैसले के बाद फील्ड अंपायर ने खिलाड़ियों को समझाया कि इसे सुधारा जा रहा है 

Date updated
Date published
Home Title

BBL में हुआ बड़ा ब्लंडर, थर्ड अंपायर ने नॉट आउट की जगह दबा दिया आउट का बटन, वीडियो हो गई वायरल

 

Word Count
407
Author Type
Author