डीएनए हिंदी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और अब वह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले टी-20 लीग टूर्नामेंट में ही नजर आ रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान 13 दिसंबर से शुरू होने वाले 2022-23 बिग बैश लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में चार बार के चैंपियन पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए खेलने के लिए तैयार हैं. पर्थ अपना पहला मैच 17 दिसंबर को खेलेगा, जिसमें डु प्लेसिस और लॉरी इवांस साथ नजर आएंगे.

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट यूनियन की तरफ से ऑर्गनाइज किए जाने वाले बीबीएल 2022-23 टूर्नामेंट के लिए प्लेयर ड्राफ्टिंग में प्लेटिनम कैटेगरी के फाफ को शुरू में किसी टीम ने नहीं लिया था. लेकिन, अब वह पर्थ स्कॉर्चर्स टीम में बतौर सब्सटिट्यूट खिलाड़ी शामिल हो गए हैं. इस साल फाफ पर्थ टीम के लिए कुल 7 मैच खेलेंगे और इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में होने वाले टी20 चैलेंज टूर्नामेंट के पहले वर्जन के लिए स्वदेश लौट जाएंगे.

ये भी पढ़ें - कौन हैं नर्वस 90s में सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज?

फाफ ने इस बारे में कहा, "पहली बात जो मेरे दिमाग में आई वह यह थी कि पर्थ स्कॉर्चर्स चार बार के चैंपियन हैं. यह एक बहुत ही खास बात है. दुनिया भर में खेलने वाले सभी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट जीतने के लिए उत्सुक हैं. इसलिए इस चैंपियन फ्रेंचाइजी के लिए खेलना एक बड़ी बात है." 

ये भी पढ़ें - नए जमाने का टेस्ट क्रिकेट: एक दिन में 4 शतक, बल्लेबाजों का स्ट्राइक रेट 100 के पार

फाफ सितंबर 2022 में कैरेबियन प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में सेंट लूसिया जोक्स के लिए खेलने के बाद से किसी भी पेशेवर लीग में नहीं खेला है. पर्थ स्कॉर्चर्स अपना पहला मैच 17 दिसंबर को सिडनी थंडर्स के खिलाफ खेलेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BBL 2022-23 RCB captain Faf du Plessis will bat for Perth Scorchers Big Bash League
Short Title
क्या RCB से Faf Du Plessis का टूट गया है नाता? इस यहां खेलेंगे टी-20 लीग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Faf du plesis
Date updated
Date published
Home Title

क्या RCB से फाफ डूप्लेसी का टूट गया है नाता? इस फ्रेंचाइजी के साथ खेलेंगे टी-20 लीग