डीएनए हिंदी: रविवार को होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan Ellis) ने बेलेरिव ओवल में खेले गए मुकाबले में हैट्रिक विकेट लिया. बिग बैश लीग (Big Bash League 2022-23) में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) के खिलाफ दो ओवर में लगातार तीन बल्लेबाजों को आउट कर अपना हैट्रिक पूरा किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी थंडर के इस फैसले को एलिस ने उल्टा साबित कर दिया और 20 ओवर में टीन को 135 के स्कोर पर ही समेट दिया. जवाब में होबार्ट हरिकेन्स ने 16.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया.
शेफाली ने पहले ही मैच में मचाया गदर, एक ओवर में जड़े 5 चौक और एक छक्का, देखें वीडियो
एलिस ने मैच के दो ओवरों में हैट्रिक पूरी की. सबसे पहले उन्होंने पारी के चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर मैथ्यू गिलक्स को एलबीडब्ल्यू किया. इसके बाद 15वें ओवर की पहली दो गेंदों पर एलिस ने ओलिवर डेविस को फहीम अशरफ के हाथों कैच करवाया और फिर नाथन मैकएंड्र्यू को बोल्ड किया.
NATHAN ELLIS TAKES A HAT-TRICK!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2023
But it was over multiple overs... did he know? #OhWhatAFeeling @Toyota_Aus | #BBL12 pic.twitter.com/HCFHCR9XP2
136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और 3 ओवर में 20 के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. डेनियल सैम्स ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए. होबार्ट की पारी में सिर्फ 4 विकेट ही गिरे और चारों विकेट सैम्स ने हालिस किए. टिम डेविड ने 41 गेंद में 76 रन की पारी खेल मैच की रूख ही पलट दिया और होबार्ट को शानदार जीत दिला दी,
इस जीत के बावजूद होबार्ट हरिकेन्स अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. होबार्ट के 10 मैच में 10 अंक हैं तो सिडनी थंडर के 11 मुकाबलों में 10 अंक हैं. दोनों टीमों के पास अभी भी प्लेऑफ्स में जगह बनाने का मौका है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
नाथन एलिस ने थंडर के खिलाफ कहर बरपाकर हासिल किया हैट्रिक, देखें वीडियो