आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. लेकिन भारत के लिए ये टूर्नामेंट में हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा. यानी भारत के सबी मुकाबले दुबई में आजोजित किए जाएंगे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने बासित अली ने पाकिस्तान टीम को लेकर एक बड़ा दावा ठोक दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
पूर्व पाक का हैरतअंगेज बयान
पूर्व पाकस्तानी दिग्गज बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम का स्पिन अटैक कुछ खास नजर नहीं आ रहा है. बाकी टीमों के पास ऑलराउंडर हैं. लेकिन मुझे पाकिस्तान टीम का मिडिल ऑर्डर कमजोर दिख रहा है. मुझे 5,6 और 7 बल्लेबाजी क्रम को लेकर परेशानी है. मेरा मानना है कि सऊद शकील को टीम में रखना चाहिए."
सेमीफाइनल में नहीं जा पाएगा पाकिस्तान
बासित अली ने आगे कहा, "पाकिस्तान टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी आसान नहीं होगी. टीम ने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में जाकर हराया है. साउथ अफ्रीका को उसके घर में हराया. लेकिन वो दोनों ही द्विपक्षीय सीरीज थी. लेकिन जब आईसीसी इवेंट की बात हो, तो सभी टीमें एक-दूसरे को हराने आती है." बता दें कि पूर्व पाकिस्तान से इस हैरतअंगेज बयान के बाद पड़ोसी मुल्क में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें- होबार्ट ने रचा इतिहास, 7 साल बाद बनाई फाइनल में जगह; सिडनी ने बनाए 6 ओवर में 0 रन!
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी 2025
Champions Trophy के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाएगा पाकिस्तान, पूर्व पाक दिग्गज का बड़ा दावा