डीएनए हिंदी: बांग्लादेश ने शनिवार को अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वेस्टइंडीज़ को चार विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज़ को 3-0 से जीत लिया है. बांग्लादेश की टीम वेस्टइंडीज़ को 178 रन पर समेटने के बाद इस टीम के खिलाफ लगातार 11वीं जीत दर्ज करने की प्रबल दावेदार लग रही थी. सीरीज़ में मेजबान टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. शनिवार को मैच के दौरान वेस्टइंडीज़ को दो बड़े झटके लगे जब आलराउंडर कीमो पॉल के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया और सिर्फ 11 गेंद फेंक सके. इसके बाद गेंदबाज रोवमैन पावेल की मांसेपशियों में भी खिंचाव आ गया.

सीज़न का बेस्ट प्रदर्शन दोहराकर श्रीशंकर जीत सकते थे पदक

वेस्टइंडीज़ ने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया लेकिन स्पिनर गुडाकेश मोती का 10 ओवर का कोटा खत्म होने के बाद बांग्लादेश ने नौ गेंद शेष रहते छह विकेट पर 179 रन बनाकर जीत दर्ज की. मोती ने 23 रन देकर चार विकेट चटकाए. मोती ने कप्तान तमीम इकबाल (35) को फाइन लेग पर कैच कराया और लिटन दास (50) का अपनी ही गेंद पर कैच लपका. उन्होंने अफीफ हुसैन को बोल्ड किया और जब मोसादेक हुसैन ने मोती की गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर कैच थमाया तो बांग्लादेश का स्कोर पांच विकेट पर 116 रन हो गया.

Kapil Dev ने Virat Kohli को बताया महान खिलाड़ी, कहा आत्मविश्वास हासिल करने की जरूरत

मोती के ओवर खत्म होने के बाद हालांकि बांग्लादेश को अधिक परेशानी नहीं हुई और नुरूल हसन (नाबाद 32) तथा मेहदी हसन (नाबाद 16) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. बांग्लदेश ने अपनी टीम में सिर्फ एक बदलाव करते हुए तेज गेंदबाज शरीफुल इस्लाम की जगह स्पिनर ताइजुल इस्लाम को दौरे पर पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका दिया. ताइजुल ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए 28 रन देकर पांच विकेट चटकाए और करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. बांग्लादेश ने इससे पहले टेस्ट और टी20 श्रृंखला गंवाई थी.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Bangladesh Cricket Team clean sweep of West Indies, won the series by 3-0
Short Title
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ बांग्लादेश की सीरीज़ जीत से क्या बढे़गा उनका हौसला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Bangladesh vs West Indies
Caption

बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज़

Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश ने किया वनडे में वेस्टइंडीज़ का क्लीन स्वीप, टेस्ट और टी20 सीरीज़ में मिली थी हार