डीएनए हिंदी: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को दुनिया के नंबर वन वनडे और टी20 के आल राउंडर शाकिब अल हसन को एशिया कप और 2023 वर्ल्डकप के लिए अपना वनडे कप्तान बनाया है. इन दो बड़े टूर्नामेंट के अलावा बांग्लादेश सितंबर के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगी. जिसके बाद टीम पांच अक्टूबर से शुरु होने वाले वर्ल्डकप के लिए भारत आएगी. शाकिब अल हसन के अलावा कप्तानी के रेस में लिटन दास भी आगे चल रहे थे. टी20 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने वाले दास को बांग्लादेश क्रिकेट के भविष्य का कप्तान भी माना जा रहा था लेकिन शुक्रवार को इन सभी अटकलों पर विराम लग गया, जब दुनिया के नंबर वन वनडे और टी20 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम का कप्तान बनाया गया.
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के दिग्गज भी कांप गए थे, जब यशपाल शर्मा ने वर्ल्डकप 1983 में उठाया बल्ला
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, "हमने एशिया कप और विश्व कप के लिए शाकिब को कप्तान नियुक्त किया है. विश्व कप और एशिया कप की टीम की घोषणा कल की जायेगी. चयनकर्ता 17 सदस्यों की टीम चुनेंगे." तमीम इकबाल पीठ की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गये हैं जिससे शाकिब उनकी जगह लेंगे. अब शाकिब खेल के तीनों प्रारूपों में बांग्लादेश के कप्तान बन चुके हैं. वह पिछले साल के शुरु से टीम के टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय कप्तान हैं. शाकिब का बांग्लादेश के वनडे कप्तान के तौर पर अंतिम मैच आयरलैंड के खिलाफ 12 मई 2017 को था जिसका नतीजा नहीं निकला था. शाकिब ने 52 वनडे, 19 टेस्ट और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बांग्लादेश की अगुआई की है.
टीम के उपकप्तान बने लिटन दास
नजमुल हसन ने आगे कहा, "अगर शाकिब अल हसन किसी भी कारण से नहीं खेलते हैं तो उप-कप्तान लिटन टीम का नेतृत्व करेंगे. अगर हम भविष्य को ध्यान में रखते हुए दीर्घकालिक के बारे में सोचते हैं तो मेहदी हसन जैसे अन्य नाम भी थे. जब शाकिब कप्तानी छोड़ेंगे तो उस समय अन्य नाम भी सामने आएंगे. आपको बता दें कि शाकिब 50 ओवर के क्रिकेट में बांग्लादेश का नेतृत्व कर चुके हैं, जिसमें 2011 विश्व कप भी शामिल है. उम्मीद है कि कल टीम की घोषणा की जाएगी और समस्या यह थी कि जब तक कोई कप्तान न हो और कप्तान से सलाह किए बिना टीम का नाम बताना मुश्किल है."
ये भी पढ़ें: पिछले 5 ODI World Cup में सिर्फ एक बार मिला नंबर 4 का भरोसेमंद बल्लेबाज
फिलहाल बांग्लादेश के नए कप्तान श्रीलंका में लंका प्रीमियर लीग खेल रहे हैं. जिसके बाद से उन्हें एशिया कप में भाग लेना है. शाकिब अल हसन ने 235 वनडे मैच बांग्लादेश के लिए खेले हैं और 37 की औसत से 7211 रन बनाए हैं. उन्होंने 117 टी20 और 66 टेस्ट मैच भी खेले हैं. साल 2006 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले शाकिब इस समय टी20 और वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर हैं. वह टेस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. उन्होंने पिछला वनडे अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जुलाई को खेली थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
लिटन दास को नजरअंदाज कर दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर को बांग्लादेश ने बना दिया कप्तान