डीएनए हिंदी: जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 3 रन से हरा दिया. आखिरी ओवर तक गए इस मैच को हर किसी ने दिल थाम कर देखा, क्योंकि जिम्बाब्वे को किस्मत का बखूबी साथ मिला पर फिर भी वो मैच जीत नहीं सकी. हालांकि जिम्बाब्वे की इस हार से पाकिस्तान की टीम में काफी खुशी है. ये खुशी सिर्फ इस बात की नहीं है कि बांग्लादेश ने उसका बदला लिया है, बल्कि इस बात की है कि जिम्बाब्वे की हार से पाकिस्तान के लिए दरवाजे एक बार फिर खुल गए हैं.
जिम्बाब्वे की हार से अब क्या होगा पाकिस्तान का
जिम्बाब्वे आज का मैच हारने के बाद सुपर 12 के ग्रुप 2 प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर आ गई है. तीन मैच खेल चुकी जिम्बाब्वे के 3 प्वाइंट्स हैं और अब उसे दो और मैच खेलने हैं, जो कि भारत और नीदरलैंड्स के खिलाफ होने हैं. भारत के खिलाफ जीत नामुमकिन नजर आती है तो वहीं नीदरलैंड्स को जिम्बाब्वे जरूर हराने का दम रखती है. अगर जिम्बाब्वे बाकी के दो मैच में एक जीत भी जाती है तो भी वो सेमीफाइनल में नहीं पहुंचेगी, क्योंकि उसके 5 ही प्वाइंट्स बन पाएंगे. जब कि पाकिस्तान अगर आपने आखिरी तीनों मुकाबले जीत जाती है तो उसके पास 6 प्वाइंट हो जाएंगे और जिम्बाब्वे से आगे निकल जाएगी.
किस्मत ने खूब दिया साथ फिर भी नहीं जीत सकी जिम्बाब्वे, बांग्लादेश ने 3 रन से हराया
पाकिस्तान को अब बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से है खतरा
जिम्बाब्वे की हार के बाद भी पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह आसान नहीं होने वाली है. क्योंकि ग्रुप में अभी बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका भी हैं. जो कि उससे ऊपर हैं. पाकिस्तान को अभी नीदरलैंड्स के अलावा इन दोनों टीमों से भी मैच खेलना है. एक भी मैच अगर पाकिस्तान हार जाती है तो उसका सफर वहीं से खत्म हो जाएगा और फिर सेमीफाइनल में जानें की रेस बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका में से एक के बीच होगी.
क्रिकेट के महायुद्ध में अब तक किसने जीते कितने मैच, देखें लेटेस्ट अंक तालिका
पेचीदा हो चुका है खेल
साउथ अफ्रीका ने अभी 2 मैच खेले हैं और उसे 3 मैच और खेलने हैं. ग्रुप में वो तीसरे स्थान पर है और उसके पास 3 अंक हैं. जब कि बांग्लादेश जिम्बाब्वे पर मिली जीत के साथ ग्रुप में अब दूसरे स्थान पर आ गई है और तीन मैच खेलने के बाद उसके 4 प्वाइंट्स हैं. बांग्लादेश को अभी सेमीफाइन में पहुंचने के लिए भारत और पाकिस्तान का मुकाबला करना है. ये समीकरण देखते हुए टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका को छोड़कर बाकी सभी टीमों का मामला फंसा हुआ ही नजर आ रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
T20 World Cup: जिम्बाब्वे की हार से पाकिस्तान की सांस में आई सांस, जानें क्या है खुशी की वजह