आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. लेकिन पाकिस्तान की क्रिकेट टीम टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है. हालांकि अभी भी पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है, जिसके के लिए पूरा पाकिस्तान दुआएं कर रहा है. दरअसल, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान बांग्लादेश की जीत की दुआएं कर रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर पाकिस्तान दूसरों पर कैसे निर्भर हो गया है.
दूसरों पर निर्भर है पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान की टीम ने पहले न्यूजीलैंड फिर भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. उसके बाद टीम लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. लेकिन टीम के पास अभी सिर्फ एक उम्मीद है. अगर बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है और फिर भारत न्यूजीलैंड को हरा दें, तो पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं लग रहा है. हालांकि पाकिस्तानी फैंस बांग्लादेश की जीत की दुआएं कर रहा है.
इस तरह समी-फाइनल में पहुंच सकती है पाकिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान का सफर 19 फरवरी को शुरू था. लेकिन 23 फरवरी को लगभग खत्म हो गया है. हालांकि टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का सिर्फ एक रास्ता है. बांग्लादेश की टीम न्यूजीलैंड को हराए, उसके बाद भारत भी न्यूजीलैंड को हरा दे. फिर पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश को एकतरफा हरा दे. इस तरह पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश का 1-1 अंक होगा. वहीं अगर पाकिस्तान बांग्लादेश को एकतरफा मुकाबला हराती है, तो टीम का नेट रन रेट दोनों टीमों से अच्छा हो जाएगा. इस तरह टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. लेकिन अब ऐसा नामुमकिन लग रहा है.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ नहीं बर्दाश्त हुई हार, वसीम से लेकर अख्तर तक पूर्व पाकिस्तानी दिग्गजों ने दिए बड़े बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bangladesh vs New Zealand, Pakistan Cricket Team
आज बांग्लादेश की जीत की दुआएं क्यों कर रहा पाकिस्तान, भारत ने दिया ऐसा दर्द कि दूसरों पर निर्भर हुआ चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान