आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का छठा मुकाबला बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच आज यानी 24 फरवरी को रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम हैं. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया है और अब बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलने वाली है. अगर टीम इस मैच में जीत दर्ज करती है, तो वो सेमीफाइनल कर लेगी. लेकिन कीवी टीम के लिए ये आसान नहीं होगा. जब पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की भिड़ंत हुई थी, बांग्लादेश ने जीत दर्ज की थी. आइए जानते हैं कि आंकड़े क्या कह रहे हैं.
पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश ने दी थी करारी शिकस्त
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में जब बांग्लादेश औऱ न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला गया था. तब बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था. दरअसल, कीवी टीम ने पहले खेलते हुए 265 रन बोर्ड पर लगाए थे. इसके जवाब में बांग्लादेश ने 16 गेंद रहते ही टारगेट चेज कर दिया और 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया. उस मैच में शाकिब अल हसन ने 114 रनों की पारी खेली थी. हालांकि बांग्लादेश की टीम बड़ी टीमों को हराकर उलटफेर करने का दम रखती हैं.
2023 में भी कीवी पर की थी जीत दर्ज
आपको बता दें कि 2017 के बाद बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 2023 में भी पटकनी दी थी. दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 मुकाबले से पहले दोनों टीमें एक दूसरे से 2023 में खेली थी. तब बांग्लादेश ने 9 विकेट से भारी जीत दर्ज की थी.
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के हेड टू हेड
बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 45 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से कीवी टीम ने 33 बार जीत हासिल की है, जबकि बांग्लादेश ने 11 बार मुकाबले जीते हैं. हालांकि कीवी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन बांग्लादेश को न्यूजीलैंड बिल्कुल हल्के में नहीं ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में विराट कोहली के शतक पर झूम उठे फैंस, पाकिस्तानी आवाम ने मनाया भारत की जीत का जश्न- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bangladesh vs New Zealand
न्यूजीलैंड पर भारी पड़ेगा बांग्लादेश? पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में दी थी करारी शिकस्त, देखें क्या कहते हैं आंकड़े