डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड की वर्ल्डकप वाली पूरी स्ट्रेंथ तो नहीं खेल रही है लेकिन कई ऐसे खिलाड़ी इस सीरीज का हिस्सा हैं, जो भारत में वर्ल्डकप की दावेदारी पेश करने आएंगे. हालांकि उनकी तैयारी की पोल बांग्लादेशी गेंदबाजों ने खोल दी है. पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 36 के स्कोर पर ही कीवी टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया. फिन ऐलन 12, विल यंग 0 और चाड बॉउज 14 रन बनाकर आउट हो गए. 

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के शामिल होने पर मंडरा रहा संकट, अभी तक नहीं मिला है भारत का वीजा  

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों ने इस सीरीज में उन्हीं खिलाड़ियों को खेलने का मौका दिया है, जिन्हें वर्ल्डकप से पहले अभ्यास की जरूरत थी. शाकिब अल हसन की गैरमौजूगदी में लिटन दास बांग्लादेश टीम की कमान संभाल रहे हैं तो लॉकी फॉर्गुसन कीवी टीम के कप्तान हैं. फॉर्गुसन ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. काइय जेमिसन, ईश सोढी, हनरी निकल्स, रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडन और ट्रेंट बोल्ट जैसे धाकड़ खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीसरे ओवर में ही विल यंग 8 गेंद का सामना करने के बाद बिना खाता खोले आउट हो गए. 

36 पर कीवी टीम के तीन बल्लेबाज लौटे पवेलियन

यंग को मुश्तफिजर रहमान ने लिटन दास के हाथों कैच कराकर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद अभी टीम ने 30 का आंकड़ा भी पार नहीं किया था कि दूसरे सलामी बल्लेबाज भी पवेलियन लौट गए. फिन ऐलन सौम्स सरकार को कैच थमाकर पवेलियन लौट और यह विकेट भी मुश्तफिजर रहमान के नाम रही. शुरुआती झटकों से अभी न्यूजीलैंड की टीम उबरी भी नहीं थी कि खलील अहमद ने चाड बाउज को आउट कर दिया और कीवी टीम की कमर तोड़ दी. 36 के स्कोर पर न्यूजीलैंड के टॉप 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे. 

हेनरी निकल्स और टॉम ब्लंडेल ने संभाली पारी

हेनरी निकल्स और टॉम ब्लंडेल ने यहां ने कीवी पारी को संभाला और टीम को बिना किसी और झटके के 100 के पार पहुंचाया. दोनों अच्छी लय में दिख रहे थे और बांग्लादेशी गेंदबाजों को डटकर सामना कर रहे थे. हेनरी निकल्स अपने अर्धशतक के ठीक एक रन पहले खलील अहमद का शिकार हो गए. वह लिटन दास को कैच देकर पवेलियन लौटे. दूसरी ओर ब्लंडेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन 68 के स्कोर पर वह हसन महमूद का शिकार हो गए. इससे पहले रचिन रवींद्र को मेहदी हसन ने आउट किया. वर्ल्डकप से पहले न्यूजीलैंड की इस तरह की बल्लेबाजी उनके फैंस और टीम के लिए चिंता का विषय बन गई है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर-  DNA को फॉलो कीजिए

Url Title
ban vs nz 2nd odi updates mustafizur rahman mahedi hasan outstanding bowling against new zealand dhaka
Short Title
बांग्लादेशी गेंदबाजों ने खोली न्यूजीलैंड की वर्ल्डकप तैयारी की पोल, 36 रन पर टॉप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ban vs nz 2nd odi updates mustafizur rahman mahedi hasan outstanding bowling against new zealand dhaka
Caption

ban vs nz 2nd odi updates mustafizur rahman mahedi hasan outstanding bowling against new zealand dhaka

Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेशी गेंदबाजों ने खोली न्यूजीलैंड की वर्ल्डकप तैयारी की पोल

Word Count
519