डीएनए हिंदी: ढाका मीरपुर के शेर ए बंगला स्टेडियम में बांग्लादेश और आयरलैंड (Ban Vs Ire Test) के बीच टेस्ट चल रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 369 रन बनाए. शानदार फॉर्म में चल रहे मुशफिकुर रहीम ने 126 और शाकिब अल हसन ने 87 रन की पारी खेली. टेस्ट क्रिकेट में यह मुशफिकुर का 10वां शतक है. साथ ही वह पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाया है. टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड ने इंग्लैंड और अफगानिस्तन जैसी टीमों का भी सामना किया है लेकिन अब तक किसी टीम के खिलाड़ी ने उनके खिलाफ सेंचुरी नहीं जड़ी थी.
मुशफिकुर रहीम ने जड़ा आयरलैंड के खिलाफ पहला शतक
मुशफिकुर रहीम आयलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं. अब तक आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर अफगानिस्तान के रहमत शाह का था. शाह ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 की टेस्ट में 98 रनों की पारी खेली थी. इंग्लैंड के जैक लीच ने आयरलैंड के खिलाफ साल 2019 में खेले गए टेस्ट मैच में 92 रनों की पारी खेली थी. दिलचस्प बात यह भी है कि मुशफिकुर ने यह कारनामा अपने देश में किया है.
यह भी पढ़ें: Pak Vs NZ: घर में न्यूजीलैंड को मात दे पाएगी पाकिस्तान या फिर होगी घनघोर बेइज्जती, जानें दौरे का पूरा शेड्यूल
बांग्लादेश के लिए सबसे सफल खिलाड़ियों में हैं मुशफिकुर
बांग्लादेश के लिए मुशफिकुर रहीम सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार हैं. वह टेस्ट में 10 शतक लगाने के बाद बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे सिर्फ मोमिनल हक हैं जिन्होंने टेस्ट में 11 शतक लगाए हैं. साथ ही टेस्ट में बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: मैच से पहले केकेआर को लगे दो बड़े झटके, बैंगलोर के खिलाफ नहीं खेलेंगे ये दोनों धुरंधर
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ban Vs Ire: आयरलैंड खिलाफ शतक ठोक मुशफिकुर रहीम ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, जानें खास रिकॉर्ड