डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और आयरलैंड (Bangladesh vs Ireland) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला (BAN vs IRE T20 Series 2023) शुक्रवार को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दोनों मुकाबलों को जीतकर बांग्लादेश ने टी20 सीरीज को जीत लिया है और अब लगातार दूसरे टी20 सीरीज में वह अपने विरोधियों का सूपड़ा साफ करने के लिए तैयार है. हालांकि दूसरी ओर आयरलैंड की टीम सीरीज के आखिरी मुकाबले में पलटवार करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. आईसीसी इवेंट्स में बड़ी बड़ी टीमों के नाक में दम करने वाली आयरलैंड की टीम उसी प्रदर्शन को बांग्लादेश में दोहराना चाहेगी. चलिए जानते हैं इस पिच से किसे मिलेगी मदद और कौन होने वाला है हावी.
ये भी पढ़ें: चट्टोग्राम में आयरलैंड दिखाएगी दम या बांग्लादेश का जारी रहेगा वर्चस्व? जानें भारत में कब और कैसे देखें लाइव
चट्टोग्राम में अभी तक 23 टी20 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 12 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. यहां का पहली पारी में औसत स्कोर 148 रन का है लेकिन लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल भी नहीं होता. बांग्लादेश ने आयरलैंड के खिलाफ 207 रन बनाकर सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया है तो नीदरलैंड्स की टीम 39 रन पर इसी मैदान पर ढेर हो चुकी है. इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ 190 रन का लक्ष्य हासिल किया था तो नेपाल ने अफगानिस्तान के खिलाफ 141 रन को भी डिफेंड कर लिया था. कुल मिलाकर यहां एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. सबसे खास बात ये है कि बांग्लादेश ने इस मैदान पर आखिरी चारों मैच जीते हैं.
BAN vs IRE T20 Series के लिए दोनों टीमें
बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), रोनी तालुकदार, नजमुल हुसैन शंटो, शमीम हुसैन, तौहीद हिरदॉय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरफुल इस्लाम, रिशद हुसैन और जकर अली.
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), रॉस अडायर, लोरकन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैम्फर, मार्क अडायर, क्रेग यंग, ग्राहम ह्यूम, बेंजामिन व्हाइट, मैथ्यू हम्फ्रीज, फिओन हैंड और थॉमस मेयस.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वर्ल्ड चैंपियंस इंग्लैंड के बाद अब आयरलैंड का भी बांग्लादेश करेगी सूपड़ा साफ? यहां जानें पिच का हाल