डीएनए हिंदी: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच पहला टी20 (Ban Vs Ire T20) मुकाबला मेजबान टीम के नाम रहा. बारिश से प्रभावित मैच में भी बांग्लादेश ने जीत 22 रनों से जीत दर्ज की है. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने ताबड़तोड़ पारी खेली और 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए थे. बारिश के बाद पारी आगे नहीं बढ़ी और फिर आयरलैंड को 8 ओवर में 104 रनों का रिवाइज टारगेट दिया गया था.
रॉनी तालुकदार ने खेली तूफानी पारी
बांग्लादेश के लिए ओपनर लिटन दास ने तूफानी शुरुआत की थी और 23 गेंदों में 47 रन ठोक डाले. रॉनी तालुकदार ने 38 गेंदों में 67 रन बनाए और इन दोनों ओपनर बल्लेबाजों की बेहतरीन इनिंग के दम पर बांग्लादेश ने 207 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. तालुकदार को उनकी अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया. आयरलैंड की ओर से क्रेग योंग ने 2 विकेट लिए जबकि हैरी टैक्टर को 1 विकेट मिला. मार्क अडीर और ग्राहम ह्यूम को भी 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: Rovman Powell ने शतक लगाने के बाद जीता दिल, वीडियो में देखें कैसे बच्चे के लिए बन गए सुपरमैन
आयरलैंड की पारी ढह गई ताश के पत्तों की तरह
बारिश की वजह से मैच छोटा कर दिया गया था और आयरलैंड को 8 ओवर में जीत के लिए 104 रनों का लक्ष्य मिला था. मेहमान टीम के किसी खिलाड़ी ने लंबी पारी नहीं खेली और सिर्फ 8 ओवर में 5 विकेट भी गिए गए. गैरेथ डेलनी ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 21 रन बनाए. बांग्लादेश की गेंदबाजी की बात करें तो तस्कीन अहमद ने 4 औप हसन महमूद ने एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें: NZ Vs SL: क्राइस्टचर्च में जारी रहेगा न्यूजीलैंड की जीत का सिलसिला या श्रीलंका करेगी पलटवार, जानें कैसी है पिच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ban Vs Ire 1ST T20: घर में बांग्लादेश का विजय रथ जारी, पहले टी20 में आयरलैंड को तबीयत से धोया