डीएनए हिंदी: ढाका के शेर ए बंगला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को (Ban Vs Eng T20) तीसरे टी20 मुकाबले में 16 रनों से हरा दिया है. वर्ल्ड कप विजेता टीम पर 3-0 की क्लीन स्वीप में मुस्तफिजुर रहमान हीरो बनकर उभरे हैं. तीसरे टी20 में रहमान ने टेस्ट क्रिकेट जैसी किफायती गेंदबाजी की और इंग्लिश बल्लेबाजों को रन बनाने का कोई मौका नहीं दिया. साथ ही, इस मैच में उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए हैं. 

Mustafizur Rahman ने की शानदार गेंदबाजी 
मुस्तफिजुर रहमान ने इस मैच में भले ही सिर्फ एक विकेट लिया लेकिन उनकी किफायती गेंदबाजी ने इंग्लैंड (Ban Vs Eng) के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया. अपने 4 ओवर में उन्होंने सिर्फ 14 रन दिए और एक विकेट भी लिया. इस मैच में उनकी इकॉनमी 3.50 की रही जिससे बांग्लादेश की टीम इंग्लैंड को दबाव में लाने में कामयाब रही. ट्विटर पर उनकी गेंदबाजी की जमकर तारीफ हो रही है. साथ ही उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं. 

यह भी पढ़ें: Ban vs Eng T20: बांग्लादेश ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को धोया, 3-0 से जीती सीरीज

तीसरे टी20 में इंग्लैंड को 16 रन से हराया 
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 158 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 142 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन लिटन दास ने बनाए. दास ने इस मैच में 73 रनों की पारी खेली जो उनके टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ इनिंग है. नजमुल हुसैन शंटो ने भी 47 रनों की पारी खेली. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा विकेट तस्कीन अहमद ने लिए. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. 

यह भी पढे़ं: Ban Vs Eng: लिटन दास ने छुड़ाया इंग्लैंड के बॉलर्स का बुखार, खेली टी20 करियर की बेस्ट इनिंग

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ban vs eng Mustafizur Rahman economical spell bangladesh vs england 3rd t20 highlights
Short Title
मुस्तफिजुर रहमान के सामने इंग्लैंड के धुरंधरों की एक न चली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mustafizur Rahman spell Ban Vs Eng 3RD T20
Caption

Mustafizur Rahman spell Ban Vs Eng 3RD T20

Date updated
Date published
Home Title

मुस्तफिजुर रहमान के सामने इंग्लैंड के धुरंधरों की एक न चली, टी20 में की टेस्ट क्रिकेट जैसी किफायती गेंदबाजी