डीएनए हिंदी: बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड (Ban Vs Eng 3RD ODI) वनडे सीरीज में तीसरा और आखिरी मुकाबला मेजबान टीम के नाम रहा है. बांग्लादेश के लिए बल्ले के बाद गेंद से भी पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) हीरो साबित हुए. बल्ले से 75 रन की जोरदार पारी खेलने वाले शाकिब ने 35 रन देकर 4 विकेट लिए. जिससे मेहमान अंग्रेज टीम 43.1 ओवर में 196 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ बांग्लादेश ने 50 रन से मैच जीत लिया.
इससे पहले गेंदबाजों के दम पर इंग्लैंड ने भी बेहतरीन वापसी की थी और बांग्लादेश को पूरे 50 ओवर नहीं खेलने दिया था. बांग्लादेश की टीम 48.5 ओवर में ही 246 रन पर ढेर हो गई थी. हालांकि बांग्लादेश के लिए यह जीत महज सांत्वना वाली रही, क्योंकि वह सीरीज पहले ही हार चुका था. साल 2016 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब टीम ने घर में कोई वनडे सीरीज गंवा दी हो.
मोईन अली के रूप में लगा था छठा झटका, फिर लगातार गिरे विकेट
मोईन अली से बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन वह सिर्फ 2 रन ही बना सके और उन्हें इबादत हुसैन ने चलता किया. मोइन अली 130 रन के कुल स्कोर पर आउट हुए थे. इसके बाद लगातार विकेट गिरे और पूरी टीम 196 रन पर आउट हो गई. इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा स्कोर 35 रन का रहा, जो ओपनर फिल सॉल्ट ने बनाया था. आखिर में क्रिस वोक्स ने 34 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं टिक सके. शाकिब के 4 विकेट के अलावा तैजुल इस्लाम और इबादत हुसैन ने 2-2 विकेट लिए, जबकि मेहदी हसन मिराज और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 विकेट मिला.
शाकिब और मेहदी ने किया पलटवार
खतरनाक लग रही सैम करन और जेम्स विंसे की जोड़ी टूटी. सैम को मेहदी हसन ने आउट किया जबकि शाकिब अल हसन ने जेम्स विंसे को पवेलियन भेजा.
सैम करन और जेम्स विंसे ने संभाली पारी
सैम करन और जेम्स विंसे ने इंग्लैंड की पारी संभाली और स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया है. 23 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 103 रनों तक पहुंचा.
धड़ाधड़ गिरे इंग्लैंड के 3 विकेट
जेसन रॉय और फिलिप सॉल्ट ने जोरदार शुरुआत की थी लेकिन इन दोनों पवेलियन को कुछ ही गेंद के अंतर पर शाकिब अल हसन ने चलता किया. इसके बाद डेविड मलान बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.
जोफ्रा आर्चर ने फंसाया शाकिब अल हसन को
इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ा ब्रेकथ्रू शाकिब अल हसन का विकेट. 75 रनों की पारी खेलकर जोफ्रा आर्चर की बॉल पर बीट हुए शाकिब. बांग्लादेश के लिए वापसी की अब कोई उम्मीद नहीं.
जोफ्रा आर्चर ने दिलाई आठवीं सफलता
ताइजुल इस्लाम को जोफ्रा आर्चर ने एक रन के निजी स्कोर पर चलता किया.
मेहदी हसन मिराज नहीं कर पाए कमाल
शानदार फॉर्म में चल रहे मेहदी को रेहान अहमद ने बनाया शिकार, 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे. बांग्लादेश को सातवां झटका.
बांग्लादेश को छठा झटका
क्रिस वोक्स ने आरिफ हुसैन को 15 के स्कोर पर वापस भेजा. बांग्लादेश के रनों की रफ्तार पर लग गई ब्रेक.
आदिल रशीद ने बैक टू बैक झटके दो विकेट
आदिल रशीद ने लगातार 2 सफलताएं दिलाई अपनी टीम को. महमूदुल्लाह को 8 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटाया.
आदिल रशीद ने दिलाया बड़ा ब्रेकथ्रू
मुशफिकुर रहीम को 70 रन पर आदिल रशीद ने चलता किया. इंग्लैंड के लिए यह बहुत बड़ा विकेट है जबकि बांग्लादेश की सारी उम्मीदें अब शाकिब अल हसन पर टिकी हैं. 154 के स्कोर पर गिरा मेजबान टीम का चौथा विकेट.
रन आउट हुए शंटो
मुशफिकुर रहीम और शंटो के बीच तालमेल का अभाव और फायदा इंग्लैंड को मिला. रन आउट होकर पवेलियन लौटे नजमुल हुसैन शंटो. 71 गेंदों में खेली 53 रनों की पारी.
100 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर
शंटो और मुशफिकुर रहीम दोनों छोर से डट गए हैं और दोनों की बेहतरीन इनिंग की बदौलत 23.2 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 109 रन स्कोरबोर्ड पर जोड़ लिए हैं.
शंटो और मुशफिकुर रहीम की जोड़ी जमी
दोनों ओपनर के जल्दी आउट हो जाने के बाद नजमुल हसन शंटो और मुशफिकुर रहीम की जोड़ी क्रीज पर जम गई है. दोनों संभलकर गेम आगे बढ़ा रहे. 16 ओवर में स्कोर पहुंचा 67, 2 विकेट के नुकसान पर.
सैम करन के सामने तमीम इकबाल बेबस
बांग्लादेश के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने में सैम करन ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. लिटन दास के बाद तमीम इकबाल को भी चलता किया.
बांग्लादेश को पहला झटका
लिटन दास के रूप में बांग्लादेश को पहला झटका लगा है. लगातार दूसरे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं. सैम करन ने दिलाई इंग्लैंड को पहली सफलता. 3 रन के स्कोर पर मेजबान टीम ने पहला विकेट गंवाया.
चटगांव में खेला जा रहा मैच
मैच चटगांव के जहूर अहमद चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह बैटिंग फ्रेंडली पिच है और इस पर चौके-छक्कों की बरसात के साथ हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा रही है.
इंग्लैंड जीत चुकी है सीरीज
इंग्लैंड की टीम ने पहले दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. तीसरा वनडे बांग्लादेश के लिए घर में क्लीन स्वीप की शर्मनाक हार से बचने का मौका है.
यह भी पढ़ें: Ban Vs Eng: चटगांव में जहां ईशान किशन ने बनाया इतिहास वहां फिर होगी रनों की बरसात, जानें कैसी है पिच
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ban Vs Eng 3rd ODI: शाकिब का बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल, अंग्रेजों पर बांग्लादेश को ऐसे दिलाई बड़ी जीत