डीएनए हिंदी: बुधवार को ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इंग्लैंड ने रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हरा दिया. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में 209 रन बनाए. मेजबान टीम के लिए नजमुल शांटो ने 58 रन की शानदार पारी खेली. 210 रन के लक्ष्या का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 8 गेंद पहले ही 3 विकेट से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
A sensational innings in a challenging chase 🏏
— England Cricket (@englandcricket) March 1, 2023
Victory by 3-wickets to start the series 👏
🇧🇩 #BANvENG 🏴 highlights 👇
ये भी पढ़ें: अब फ्री में स्टेडियम से देख सकेंगे टी20 मुकाबला, नॉर्मल टिकट की कीमत होगी सिर्फ 100 रुपए
बांग्लादेश के कप्तान तमिम इकबाल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 5वें ओवर में ही लिटन दास 7 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 50 के स्कोर को पार करते ही बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा जब कप्तान तमीम इकबाल भी 23 रन बनाकर आउट हो गए. नजमुल शांटो ने रहीम के साथ मिलकर पारी संभाली लेकिन 100 के भीतर तीसरा विकेट गिर गया. महमदुल्ला ने 48 गेंदों में 31 रन की पारी खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
तस्कीन अहमद ने की सबसे किफायती गेंदबाजी
210 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में जैसन रॉय आउट हो गए. फिल साल्ट भी 12 के स्कोर पर चलते बने. इसके बाद डेवाड मलान ने मोर्चा संभाला और टीम के अन्य बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंच दिया. जेम्स विंस 6, कप्तान जोस बटलर 9 विल जैक्स 26, मोइल अली 14, क्रिस वॉक्स 7 रन बनाकर आउट हुए. आदिल रशीद 17 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने अंत तक मलान का साथ दिया. बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 54 रन देकर 3 विकेट हासिल किए तो तस्कीन अहमद ने 9 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डेविड मलान के शतक ने बांग्लादेश से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से जीता इंग्लैंड