भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5वां टेस्ट 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था. इस मैच के तीसरे दिन ही निर्णय निकल आया था. दरअसल, भारत ने पहली पारी में 185 रनों पर सिमट गई थी और उसके बाद दूसरा पारी में टीम 157 रन बना सकी. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पहली पारी में 181 रनों पर रोक दिया था और 4 रनों की बढ़त बना ली थी. उसके बाद भारतीय टीम ने 162 रनों का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत कर ली है. हालांकि टेस्ट के बाद पूर्व भारतीय दिग्गद बलविंदर संधू ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

पूर्व दिग्गज ने किया बड़ा कमाल

1983 वर्ल्ड कप विजेता बलविंदर संधू का मानना है कि अगर बुमराह पूरी तरह फिट होते, तो वो कपिल देव जैसा कमाल कर सकते थे. उन्होंने कहा, "जसप्रीत बुमराह एक विकेट लेने वाले गेंदबाज है. अगर वो सिडनी टेस्ट में होते तो टीम इंडिया की जीत निश्चित हो जाती. इस छोटे लक्ष्य के बाद भी बुमराह टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं." 

बलविंदर संधू ने कपिल देव को याद किया. कपिल देव ने 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल होते हुए भी जीत दिलाई थी. उन्होंने कहा, "कपिल देव ने उस समय अपने साहस से भारत को जीत दिलाई थी. जसप्रीत बुमराह भी वैसे ही जीत दिला सकते थे. अगर वो फिट होते, तो वो निर्णय अपने पक्ष में हो सकता था."

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 100 रनों के भीतर अपने 4 विकेट गंवा दिया था. हालांकि बुमराह फिट होते तो टीम जीत मिल सकती थी. सिराज ने 1 विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए. टीम को दूसरी पारी में बुमराह की कमी काफी खली और टीम को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की पिच को लेकर ICC ने जारी की रेटिंग, सिडनी टेस्ट पर सुनाया बड़ा फैसला

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
balwinder sandhu on jasprit bumrah in border-gavaskat trophy 2024-25 bumrah do Kapil dev have done in Sydney test
Short Title
पूर्व दिग्गज ने Jasprit Bumrah को लेकर किया बड़ा दावा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jasprit Bumrah
Caption

Jasprit Bumrah

Date updated
Date published
Home Title

'कपिल देव जैसा कमाल कर सकते थे बुमराह', पूर्व दिग्गज ने Jasprit Bumrah को लेकर किया बड़ा दावा
 

Word Count
353
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ने जसप्रीत बुमराह को लेकर एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कपिल देव से उनकी तुलना कर दी है.