पाकिस्तान की क्रिकेट टीम बेहद खराब दौर से गुजर रही है. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उसे अमेरिका जैसी कमजोर टीम ने हरा दिया. इसके बाद भारत के खिलाफ वे 120 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर पाए. टीम की इस शर्मनाक प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर्स और फैंस ने जमकर लताड़ लगाई. पाकिस्तान ने अपने तीसरे मैच में कनाडा को हराकर सुपर 8 की उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन बारिश की आशंका के बीच वे टूर्नामेंट से बाहर होने के कगार पर खड़े हैं. अब बाबर आजम की टीम पर  एक नई मुसीबत टूट पड़ी है.


ये भी पढ़ें: फ्लोरिडा में कुदरत का कहर, आज T20 World Cup से बाहर हो जाएगा पाकिस्तान! 


अमेरिका से लौटते ही पूरी पाकिस्तानी टीम जेल जा सकती है. दरअसल, पाकिस्तान के एक वकील ने सभी खिलाड़ियों समेत कौच और सहयोगी स्टाफ पर देशद्रोह का केस कर दिया है. वकील ने आरोप लगाया है कि पूरी टीम ने देश के साथ धोखा किया है.

पाकिस्तान के गुजरांवाला शहर के रहने वाले वकील ने बाबर आजम समेत पूरी टीम के खिलाफ देशद्रोह की याचिका दायर की है. इसमें खिलाड़ियों के अलावा कोच और सहयोगी स्टाफ का भी नाम शामिल है. वकील ने पाकिस्तान टीम पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

वकील ने बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पर देश के सम्मान को दांव पर लगाकर धोखाधड़ी से पैसे कमाने का आरोप लगाया है. वकील ने याचिका में कहा कि अमेरिका और भारत से हार के बाद लोगों की भावनाओं को बहुत ज्यादा ठेस पहुंची है. इतना ही नहीं, उस वकील ने मांग की है कि जब तक मामले की गहन जांच पूरी नहीं हो जाती, तब तक पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बैन कर दिया जाए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने पुलिस से केस दर्ज करने को लेकर रिपोर्ट मांगी है और 21 जून तक जवाब देने के लिए कहा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Babar Azam Pakistan Cricket Team faces treason charges after Losing Against USA India T20 World Cup 2024
Short Title
अमेरिका से लौटते ही बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ी जाएंगे जेल? भारत से हार के बाद पाक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Babar Azam Pakistan Cricket Team faces treason charges after Losing Against USA India T20 World Cup 2024
Date updated
Date published
Home Title

अमेरिका से लौटते ही बाबर आजम समेत सभी खिलाड़ी जाएंगे जेल? भारत से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर दर्ज हुआ देशद्रोह का केस

 

Word Count
337
Author Type
Author