डीएनए हिंदी: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ये दो ऐसे नाम हैं, जिनकी दम पर पाकिस्तान जीत की नीव रखता आया है और हर बड़े मौके पर मजबूत से मजबूत टीम को मात भी देता आया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला. सिडनी के मैदान पर बाबर और रिजवान न्यूजीलैंड के खिलाफ कुछ अनोखा करने के इरादे से उतरे और अकेले ही पाकिस्तान को जीत के इतना करीब ले आए कि यहां से अगर हारते तो बहुत बेइज्जती होती.
टी20 वर्ल्ड कप में चलता है बाबर-रिजवान का सिक्का
रिजवान और बाबर के बीच 73 गेंदों पर 100 रन की साझेदारी हुई. जिसने मैच का रुख पलटकर रख दिया. बाबर जब 53 रन बनाकर आउट हुए तो उस वक्त टीम का स्कोर 105 रन था और जीत के लिए सिर्फ 48 रन बनाने रह गए थे. आज इन दोनों खिलाड़ियों की वजह से ही पाकिस्तान फाइनल में अपनी जगह बना पाया है. पूरे टूर्नामेंट में शांत रहे बाबर और रिजवान ने शोर मचाने के लिए एकदम सही मौका ढूंढा. टी20 वर्ल्ड कप में ये तीसरी बार हुआ है जब बाबर और रिजवान के बीच 100 से अधिक रन की साझेदारी हुई. इससे पहले 2021 वर्ल्ड कप में बाबर और रिजवान ने दो बार 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की थी.
बाबर-रिजवान ने सिडनी में मचाया तूफान, T20 World Cup 2022 के फाइनल में पहुंचा पाकिस्तान
बाबर और रिजवान के नाम ही है रिकॉर्ड
बाबर और रिजवान से हर टीम को खतरा रहता है. अगर दोनों साथ में जम जाते हैं तो पाकिस्तान जीतकर ही लौटता है. ऐसे में इन दोनों को पहले ही आउट कर लेना जरूरी है. 2021 टी20 वर्ल्ड कप में इस जोड़ी के कहर का सामना टीम इंडिया को करना पड़ा था. जिसकी वजह से उसे 10 विकेट से बुरी तरह हार मिली थी. बाबर और रिजवान ने 152 रन की साझेदारी की थी और रिकॉर्ड बना डाला था. ये टी20 वर्ल्ड कप की पहले विकेट के लिए आज भी सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.
13 नवंबर को फाइनल में किससे भिड़ेगी पाकिस्तान?
सेमीफाइनल जीतने के बाद पाकिस्तान को अब 13 नवंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल खेलना है. पाकिस्तान किसके विरुद्ध फाइनल खेलेगा इसका फैसला 10 नवंबर को इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले मैच के बाद होगा. इंग्लैंड और भारत में जो भी टीम दूसरा सेमीफाइनल जीतेगी वही फाइनल में पाकिस्तान से खेलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
जब-जब लंबा खेलते हैं बाबर-रिजवान, दुश्मन की जोखिम में पड़ जाती है जान! पढ़ें हैरतअंगेज आंकड़े