डीएनए हिंदीं: टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर यानी कल से शुरू होने जा रहा है. लेकिन पाकिस्तान टीम का हाल अभी भी ऐसा है, जो किसी बीच समंदर में अटकी नाव का होता है. वर्ल्ड कप के सिर पर होने के बाद भी पाकिस्तान के पास अभी तक बाबर और रिजवान का विकल्प नहीं है. बाबर और रिजवान अगर जल्दी आउट हो जाएं तो पाकिस्तानी फैंस के बीच मातम छा जाता है. क्योंकि इन दोनों के बाद कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो सामने आए और कठिन परिस्थितियों में भी टीम को मैच जिता सके. यही वजह है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप से पहले हाल बेहाल है और ऐसे समय में एक बार फिर उसे 40 साल के उस क्रिकेटर की याद आ रही है, जो उनके मिडिल ऑर्डर को संभालने का काम किया करता था.
कौन है वो क्रिकेटर
ये क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि ऑलराउंडर शोएब मलिक हैं, जिन्होंने पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने से लेकर लंबे समय तक टीम का साथ दिया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें शामिल नहीं किया गया है. खुद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अब कहा है कि जब पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर जूझ रहा है तो मलिक की याद क्यों आ रही है. मलिक व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम के सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक हैं.
वर्ल्ड कप से ज्यादा ये क्रिकेटर है Rohit Sharma को प्यारा, टूर्नामेंट से पहले कही मन की बात
मलिक के लिए क्या बोले अफरीदी
अफरीदी ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, 'हम नए लड़के को चांस देते हैं. वो परफॉर्म नहीं कर पाते तो पुराने याद आने लगते हैं. लोगों को शोएब मलिक क्यों याद आता है. इसलिए क्योंकि कोई परफॉर्म नहीं कर रहा होता और फिर वो हमें अच्छा लग रहा होता है.' अफरीदी ने कहा कि मलिक को कई लोग सलाह दे चुके हैं कि उन्हें रिटायरमेंट को भुलाकर वापस खेलना चाहिए, लेकिन मैंने कहा था कि बस अब हो गया. बता दें कि शोएब मलिक वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं पर टी20 क्रिकेट वो अब भी खेल रहे हैं. अफरीदी ने मलिक के रिटायरमेंट पर कहा, 'मेरे बारे में लोगों की राय थी कि लाला आप अभी भी खेल सकते हैं पर मैं बोल देता हूं कि बस हो गया.'
ये मुझसे बड़े हैं... IND vs PAK मैच से पहले बाबर-रोहित ने कही ये बातें
पाकिस्तान और भारत के बीच 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड का मुकाबला है. इस बड़े मैच में अगर पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर ढह जाता है तो शोएब मलिक को टीम में शामिल ना करने की गलती उसे अच्छे से समझ आ जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

shoaib malik babar azam
बाबर-रिजवान के बिना बेहाल है पाकिस्तान, 40 साल के क्रिकेटर की फिर आ रही याद