चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान करने वाली है. जिसकी तैयारी में सभी 8 टीमें जुटी हुई है. जिसके पहले पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बाबर आजम का बल्ला फुस्स रहा.
टेस्ट सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाज जेडन सील्स ने शुरुआत में ही तीन विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया.
बाबर आजम हुए फुस्स
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने मात्र 46 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए. जिसमें डेब्यूटंट मोहम्मद हुरैरा 6, कामरान गुलाम 5 और कप्तान शान मसूद 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
Jayden Seales after taking the wicket of Babar Azam
— Johns (@JohnyBravo183) January 17, 2025
G mein 🏹 maarna ise kehte he 🤣 pic.twitter.com/RiwSxQXWjX
वही बाबर आजम 20 गेंदों का सामना करके सिर्फ 8 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम इस मैच में दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके.जेडन सील्स की गेंद पर टेविन इमलाच ने स्लिप में उनका कैच लपका.
बाबर आजम पिछले 2 साल से टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए है. उन्होंने आखिरी बार 22 दिसंबर 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था. वही हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान बाबर के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी देखने की मिली थी. लेकिन वो बड़ी पारी खेलने में लगातार नाकाम हो रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान की बढ़ी मुश्किलें, अपने घर में ही लगातार फेल हो रहे बाबर आजम